Lucknow Police: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं है. जहां शनिवार देर रात दो पक्षों झगड़ा खत्म कराने गए पुलिस कर्मियों को ही लोगों ने बंधक बना लिया और जमकर मारपीट की. सूचना मिलते हुए पुलिस की फोर्स मौके पर भेजी गई, जिसके बाद बंधक बनाए पुलिस कर्मियों को मुक्त कराया गया. आरोपियो ने पुलिसकर्मियों की वर्दी तक फाड़ डाली. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. 

मामला बंथरा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर का बताया जा रहा है, जहां जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़ गए. घटना की सूचना मिलने पर 112 पुलिस ने मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने मामले को समझाने की कोशिश की. एक पक्ष की ओर से पिंटू नाम का आरोप और उसके भाई अपनी छत से भद्दी भद्दी गालियां दे रहे थे जिसको शान्त कराने के लिए पुलिस ने मना किया और छत से नीचे आने को कहा.

दारोगा और सिपाही को बंधक बनाकर मारपीटपिंटू व उसके परिवार वालो ने छत से पत्थर मारने की धमकी देते रहे और नीचे आने  से मना कर दिया. जिसके बाद थाना बंथरा के दरोगा व एक सिपाही पहुंचे और उन्हें उतारने के उसके घर में घुस गए और उन्हें नीचे लाने की कोशिश करने लगे. इसी बीच आरोपियों ने दारोगा और सिपाही को अपने परिवार के साथ मिलकर घर में बंधक बना लिया और उनसे ही मारपीट शुरू कर दी. 

पुलिस कर्मियों को बंधक बनाए जाने की सूचना जैसे ही उच्च अधिकारियों तक पहुंची, पुलिस की फोर्स मौके पर भेजी गई, जिसके बाद दारोगा और सिपाही को छुड़ाया गया और पुलिस ने बंधक बनाने वाले आरोपियों को भी पकड़कर थाने ले आई, जिसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो पक्षों में ज़मीन को लेकर विवाद था. जिसकी सूचना 112 डायल पर मिली थी. पुलिस ने जब मामला शांत करने की कोशिश की तो एक पक्ष के लोगों ने दारोगा और सिपाही बंधक बना लिया, जिसके बाद फोर्स भेजकर दोनों को मुक्त कराया गया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.  

मुसलमानों की एंट्री बैन करने की मांग पर सपा सांसद बोले- 'देश का बंटवारा तय, अगर...'