Lucknow SGPGI Fire: लखनऊ एसजी पीजीआई में आग की घटना के बाद बुधवार को राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने मौजूदा स्थिति का जायजा लिया और मरीजों का हाल-चाल जाना. इस बारे में उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी. दुर्घटना के बारे में पूरी जानकारी लेकर ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए.

डिप्टी सीएम ने लिखा कि आज पीजीआई लखनऊ पहुंचकर दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर, अधिकारियों को भविष्य में ऐसी घटना पुनः घटित न हो इसका विशेष ध्यान देने और अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बता दें कि, लखनऊ एसजी पीजीआई में बीते सोमवार को भीषण आग लगी थी जिसमें दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. 

मॉनिटर में चिंगारी के बाद लगी थी आग

एसजीपीजीआईएमएस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि यह घटना तब हुई जब एक मॉनिटर में चिंगारी निकली जिसके कारण आग पहले वर्कस्टेशन और फिर पूरे ऑपरेशन थिएटर में फैल गई. ऑपरेशन विंग में भर्ती सभी मरीजों को पोस्ट-ऑपरेटिव आईसीयू में ले जाया गया. अस्पताल ने कहा कि अग्निशमन प्रणाली तुरंत सक्रिय हो गई और आग पर काबू पा लिया गया था.

डिप्टी सीएम ने उच्चस्तरीय जांच के दिए थे आदेश 

इस घटना के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश देते हुए कहा था कि इस मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए ऐसी घटना प्रदेश के किसी भी चिकित्सालय में न हो, इसकी चिंता करते हुए मेरे द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा द्वारा प्रदेश के सभी चिकित्सा संस्थान एवं अस्पतालों को समयबद्ध तरीके से फायर ऑडिट और विद्युत सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश जारी किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- 

मथुरा और काशी मामले पर बोले मौलाना अरशद मदनी, अदालत के फैसले पर किया बड़ा दावा