उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुफ्त राशन वितरण योजना का लाभ उठाने वाले करीब 20 लाख लाभार्थियों में से करीब 1 लाख 25 हजार लाभार्थी ऐसे हैं जिनका राशन इस बार रोका गया है. केवाईसी अपडेट न होन की वजह से इन लाभार्थियों को राशन नहीं दिया गया है.
जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) ने ऐसे सभी लाभार्थियों को कोटेदारों से संपर्क कर केवाईसी कराने के निर्देश दिए हैं. बुधवार को राशन वितरण के पहले दिन सुबह सर्वर डाउन रहने से कोटेदार व लाभार्थी, दोनों परेशान हुए हैं.
KYC अपडेट नहीं होने की वजह से नहीं मिला राशन
इस संबंध में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के विजय पाल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि, सुबह सर्वर डाउन रहने की वजह से वितरण कार्य धीमा रहा. साथ ही कई लाभार्थियों को खाली हाथ भी लौटना पड़ा है. KYC अपडेट न होने के कारण भी कुछ हितग्राहियों को राशन नहीं मिल सका है.
बच्चों का नहीं रोका गया खाद्यान्न
जानकारी के मुताबिक, जिले में करीब तीन लाख लाभार्थियों की KYC नहीं हुई है. इसमें करीब 1.75 लाख पांच साल तक के बच्चे भी शामिल हैं. हालांकि बच्चों का खाद्यान्न नहीं रोका गया है. बाकी 1लाख 25 हजार वयस्क लाभार्थियों का राशन केवाईसी अपडेट नहीं होने की वजह से रोक दिया गया है. साथ ही कोटेदारों को निर्देशित किया गया कि लाभार्थियों को प्रेरित कर प्रक्रिया को पूरी कराएं.
KYC के लिए करना होगा ये काम
सरकारी योजना के तहत मुफ्त राशन का लाभ उठाने के लिए केवाईसी होना अनिवार्य है. अगर आपको भी केवाईसी अपडेट नहीं होने वजह से राशन नहीं मिला है तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो करने होंगे. KYC अपडेट कराने के लिए परिवार के मुखिया को अपना व परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड लेकर अपने कोटेदार से संपर्क करना होगा. अगर तब भी दिक्कत आती तो आप जिला पूर्ति कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 'परिवार में संवाद की कमी आत्महत्या की वजह', इलाहाबाद HC के जज ने पैरेंट्स को क्यों चेताया?