Lucknow News: राजधानी लखनऊ बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां डायल 112 में तैनात सिपाही ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर नाबालिग लड़की को दो मंजिला छत से नीचे फेंक दिया और उसके पिता के साथ मारपीट की. जिससे लड़की की रीढ़ की हड्डी टूट गई और एक पैर में भी फ्रैक्चर हो गया है. परिजनों का आरोप है कि सिपाही दंपत्ति लगातार इस मामले को दबाने की धमकी दे रहा है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये घटना लखनऊ के बीबीड़ी थाना क्षेत्र की है. नाबालिग की मां का आरोप है कि सिपाही मुकेश यादव आए दिन उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करता था. पीड़िता और उसके परिजनों ने इसका विरोध किया लेकिन वो नहीं माना. जिसके बाद उनकी बेटी ने तंग आकर सिपाही की पत्नी कुमकुम यादव को सारी बात बता दी, जिसके बाद दोनों पति-पत्नी में झगड़ा होगा.
छेड़खानी का विरोध करने पर छत से फेंकाझगड़े के बाद सिपाही दंपत्ति पीड़िता के पास आए, उस वक्त लड़की छत पर अकेली थी. पीड़िता अकेला देखकर दोनों ने उसके साथ गाली गलौज की और धमकाने लगे, विरोध करने पर दोनों ने उनकी बेटी का छत से धक्का दे दिया. परिजनों का आरोप है की छत से गिरने से उसकी रीड की हड्डी टूट गई और पैर में भी फ्रैक्चर है. पीड़िता का इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है.
विवाद के दौरान जब नाबालिग के पिता ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो सिपाही के साले अंकित यादव ने उनके साथ भी मारपीट की, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए हैं. नाबालिग के पिता ने कहा कि वो अपने परिवार के साथ एक साल से लालपुरवा इलाके में किराये के मक़ान रहते हैं. उनके घर के सामने ही सिपाही मुकेश यादव अपनी पत्नी के साथ रहता है. आरोपी अक्सर उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था और विरोध करने पर वर्दी का रौब झाड़ता था.
आते-जाते करता था परेशानइस पूरे मामले पर पीड़िता ने कहा कि सिपाही काफी समय से उसे परेशान करता था. वो कभी आते जाते हाथ पकड़ लेता तो कभी जबरन रास्ता रोक कर गंदी बातें करने लगता था जिससे तंग आकर उसने सिपाही की पत्नी से शिकायत की थी. जिसके बाद उन दोनों कहासुनी हुई. इसके बाद आरोपी पत्नी के साथ उसके घर आया और सबूत मांगने लगा, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और उन्होंने उसे छत से नीचे धक्का दे दिया. पीड़ित परिवार की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.