UP News: उत्तर प्रदेश में होली के बाद से लगातार अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं. आईएएस से लेकर आईपीएस रैंक के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. अब इसी कड़ी में आज 22 मार्च 2025 को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में भी तबादले हुए हैं. यहां पर 2 डीसीपी और दो एसीपी का भी तबादला हुआ है. डीसीपी सेंट्रल लखनऊ रवीना त्यागी को डीसीपी अभिसूचना एंव सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है.
इसके साथ ही डीसीपी क्राइम के साथ डीसीपी महिला अपराध का भी अतिरिक्त कार्यभार मिला है. वहीं सौम्या पांडेय को एसीपी ट्रैफिक से एसीपी महिला अपराध के साथ यूपी-112 एवं सोशल मीडिया सेल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. अंशू जैन को एसीपी महिला अपराधसे एसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है.
उपेंद्र अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ की मिली जिम्मेदारी
बता दें कि इस समय यूपी में पुलिस में तबादलों का दौर जारी है, हाल ही में सात आईपीएस और 20 पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए. इससे पहले 16 आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले हुए थे. जिन सात आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है उनमें उपेंद्र अग्रवाल का भी नाम शामिल था. उपेंद्र अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ की जिम्मेदारी मिली थी. आईपीएस विनोद कुमार सिंह को अपर पुलिस आयुक्त क्राइम कानपुर नगर और आईपीएस अमित वर्मा को संयुक्त पुलिस आयुक्त क्राइम लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है.
एएसपी बरेली डॉ तेजवीर सिंह को बुलंदशहर एसपी ग्रामीण की मिली जिम्मेदारी
इसके अलावा जिन 20 पीपीएस अफसरों का हाल ही में तबादला हुआ है उसमें एएसपी बरेली डॉ तेजवीर सिंह को बुलंदशहर एसपी ग्रामीण, डीजीपी के पीआरओ राजेंद्र कुमार गौतम को एडीसीपी नोएडा की जिम्मेदारी मिली. एसपी चंदौली विनय कुमार सिंह प्रथम को एएसपी ग्रामीण बिजनौर और मैनपुरी के एएसपी ग्रामीण अनिल कुमार प्रथम को गोरखपुर पीटीएस का एएसपी का जिम्मा मिला है.
हरदोई: 5 लाख में बेचे गए मासूम बच्चे आंध्र प्रदेश से बरामद, 2 महिलाएं गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश