Lucknow News: उत्तर प्रदेश के नवागत डीजीपी राजीव कृष्ण ने आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. सीएम योगी से मुलाकात के डीजीपी राजीव राय ने लिखा, "उत्तर प्रदेश पुलिस का नेतृत्व करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं मुख्यमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. उनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद से मैं राज्य सरकार की प्राथमिकताओं - अपराध और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस, महिला सुरक्षा, नागरिक केंद्रित पुलिसिंग और उत्कृष्ट कानून व्यवस्था - को पूरी निष्ठा से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं."
आपको बता दें कि 1991 बैच के आईपीएस अफसर राजीव कृष्ण को 31 मई को यूपी का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. यूपी पुलिस महानिदेशक के पद की कमान संभालने के बाद राजीव कृष्ण ने आज सीएम योगी आदित्यनाथ से उनसे सरकारी आवास में मुलाका की है.
दरअसल आईपीएस ऑफिसर राजीव कृष्ण ने राज्य के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में कमान संभाल ली है. हालांकि वह भी पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार की तरह ही कार्यवाहक डीजीपी ही होंगे. हालांकि उनकी नियुक्ति के पूर्व अटकलें लगाई जा रहीं थी कि पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार मिलेगा, मगर ऐसा नहीं हुआ.
पांचवें कार्यवाहक डीजीपी राजीवराजीव कृष्ण, यूपी के पाचवें कार्यवाहक डीजीपी होंगे. राजीव कृष्ण, सीएम योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अफसरों में गिने जाते हैं. इससे पहले राजीव कृष्ण पुलिस भर्ती परीक्षा जैसी चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर निवासी आईपीएस अफसर राजीव कृष्ण का जन्म 26 जून 1969 को हुआ था. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन में बीई की पढ़ाई की है.
शनिवार की रात 8 बजे जैसे ही यूपी के नए डीजीपी के रूप में आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण के नाम की घोषणा हुई. उसके बाद से ही राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. सपा चीफ अखिलेश यादव के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने भी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया दी हैै.
ये भी पढ़ें: यूपी के पूर्व DGP प्रशांत कुमार का भावुक पोस्ट- 'अब मेरे कंधे पर सितारे नहीं होंगे लेकिन..'