UP News: योगी सरकार ने मदरसों में आधुनिक शिक्षा को लेकर किया अपना वादा आज पूरा कर दिया. योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने आज प्राग नारायण रोड स्थित समाज कल्याण निदेशालय में मदरसों के मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट और धनराशि देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में मदरसा ई लर्निंग एप यानि मेला एप भी लांच किया गया.

मंत्री ने टॉपर्स बच्चों को सम्मानित किया

अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ एवम हज मंत्री धर्मपाल सिंह और राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने राज्य के अलग-अलग जनपदों के मदरसों के 49 टॉपर्स बच्चों को सम्मानित किया. इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसों में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के नजरिए से मेला एप तैयार किया गया है. हर मेधावी बच्चे को एक-एक टेबलेट दिया गया है, जो उन्हें दीनी तालीम के अलावा आधुनिक शिक्षा से जोड़ने में काफी सहयोगी साबित होगा.

मेला एप किया गया लांच

मदरसा ई लर्निंग एप यानि मेला के जरिए मदरसे के बच्चे विभिन्न विषयों की न सिर्फ पढ़ाई कर सकेंगे बल्कि लाइव क्लासेज भी ज्वाइन कर सकेंगे. राज्यमंत्री दानिश आजाद ने कहा कि मदरसे के बच्चों को शिक्षा आसानी से प्राप्त हो, इसके लिए मदरसे से जुड़ी सारी किताबें और कक्षाओं के कोर्स भी एप पर उपलब्ध रहेंगे. इस एप के माध्यम से मदरसे के बच्चों को न सिर्फ कॉपी-किताबों के बोझ से छुटकारा मिलेगा बल्कि समाज की मुख्यधारा से जुड़ने और हाईटेक जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने में आसानी होगी. इस ऐप को 12वीं क्लास के बच्चे अपनी आईडी से लॉगिन कर सकते हैं.

100 Days of Yogi Government 2.0: सीएम योगी बोले- विधानपरिषद अब कांग्रेस मुक्त हो गया, उपचुनाव में जीत पर कही ये बात

Fatehpur News: घर में चोरी छिपे चल रहा था धर्मांतरण का खेल, रेड के बाद महिला समेत तीन गिरफ्तार, ऐसे चला पता