Lucknow Christian Degree College: 12वीं पास कर ग्रेजुएशन के साथ-साथ ग्रेजुएशन पास पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेने का समय तेजी से निकल रहा है. लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध कई ऐसे कॉलेज हैं जहां छात्र आवेदन कर वहां अर्हता  को पूरा करते हुए वहां एडमिशन का सकते हैं.  लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध क्रिश्चियन कॉलेज में आवेदन से जुड़ी हुई क्या जानकारियां हैं वह आपको हम आपको इस खबर में विस्तार से बताएंगे.

आपको बता दें कि क्रिश्चियन कॉलेज के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 9 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. जो भी अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय के क्रिश्चियन कॉलेज में एडमिशन पाना चाहते हैं वह कॉलेज की वेबसाइट www.lcdc.edu.in के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यहां स्नातक कोर्सेज में आवेदन का शुल्क 850 रुपए है. 12वीं पास कर चुके अभ्यर्थी निर्धारित तिक आवेदन कर दाखिला ले सकते हैं. 

स्नातक के इस कोर्स में हैं इतनी सीटें

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ विश्वविद्यालय के क्रिश्चियन कॉलेज में स्नातक के कोर्स में करीब 1600 सीटें हैं. इसमें BSC रेगुलर में 500 सीटें हैं,  BSc सेल्फ फाइनेंस में 200 सीटें हैं, इसके अलावा BA रेगुलर में 460 सीटें हैं,  BCom रेगुलर में 260 सीटें हैं, वहीं BCom सेल्फ फाइनेंस में 160 सीटें हैं. छात्र इन रिक्त सीटों पर दाखिला ले सकते हैं. कॉलेज में दाखिले के लिए ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

परस्नातक के इन कोर्स में भी शुरू हो रहा एडमिशनस्नातक के कोर्स के अलावा परास्नातक कोर्स के लिए एडमिशन यहां हो रहे है.कल 25 जून से  यहां MA अंग्रेजी की 60 सीटों के लिए दाखिले शुरू हो जाएंगे. इसके साथ ही MSc केमिस्ट्री की 40 सीटों और बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन की 50 सीटों के लिए भी आवेदन कॉलेज में हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: UP: सीएम योगी का सचिव बनकर अधिकारियों को करता था ब्लैकमेल, STF ने पकड़ा