राजधानी लखनऊ में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई. जहां एक मां और उसके बेटे ने सल्फास खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. दोनों मथुरा से लखनऊ आए थे, जैसे ही उन्होंने जहरीला पदार्थ खाया, उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और वे सड़क पर गिर पड़े. यह देखकर वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

Continues below advertisement

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर इलाज में जुटे हैं. अस्पताल सूत्रों के अनुसार दोनों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है. डॉक्टरों ने बताया कि सल्फास एक बेहद खतरनाक जहर है और समय पर इलाज न मिले तो मरीज की जान बचाना मुश्किल हो जाता है.

पुलिस को घटनास्थल से एक कथित सुसाइड नोट भी मिला है. इस नोट में मां-बेटे ने आरोप लगाया है कि उनका घर हड़पने की कोशिश की और इसी विवाद व दबाव के चलते वे आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर हुए. पुलिस फिलहाल सुसाइड नोट की असलियत की जांच कर रही है.

Continues below advertisement

लखनऊ पुलिस का कहना है कि पूरा मामला गंभीर आरोपों से जुड़ा है, इसलिए जांच तेजी से की जा रही है. पुलिस संबंधित सभी पक्षों से पूछताछ कर रही है, जिसमें इस मामले से जुड़े लोगों की भी भूमिका की जांच होगी. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मां-बेटे लखनऊ क्यों आए, किससे मिलने आए और उनकी दिक्कतें कितने समय से चल रही थीं.

फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही सच सामने आने की उम्मीद है. मामले ने एक बार फिर प्रशासन और सरकार के सामने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि लोगों को न्याय दिलाने में देरी या दबाव कहीं उन्हें ऐसे खतरनाक कदम उठाने की ओर तो नहीं धकेल रहा. यह घटना लखनऊ में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग सोशल मीडिया पर भी इस पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.