लखनऊ: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और लखनऊ से विधायक सुरेश श्रीवास्तव का आज निधन हो गया. श्रीवास्तव कोरोना से संक्रमित थे. उनके निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं ने दुख जताया है.

राजनाथ ने ट्वीट कर कहा, ''लखनऊ शहर से विधायक एवं उत्तर प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री सुरेश श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक है. जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी सादगी, सरलता और उनकी कर्मठता अपने आप में एक मिसाल थी. उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ. ॐ शान्ति!''

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा सदस्य श्री सुरेश श्रीवास्तव जी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व परिजनों को इस असीम दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.

सांसद कौशल किशोर ने भी दुख जताया. उन्होंने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, लखनऊ पश्चिम विधानसभा से लोकप्रिय विधायक श्री सुरेश श्रीवास्तव जी के निधन की अत्यंत दुखद सूचना प्राप्त हुई. ईश्वर परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति.''

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से रिकॉर्ड नए मामले आ रहे हैं. आज ही 37,238 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 199 मरीजों की मौत हुई है. राज्‍य में अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा दस लाख पार हो गया है.

शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के 5,682 नये मरीज मिले और 14 संक्रमितों की मौत हो गई.