लखनऊ, एबीपी गंगा। लगभग साढ़े 5 महीने बाद एक बार फिर से लखनऊ में मेट्रो का सफर शुरू हो गया है. आज सुबह 6 बजे से दोबारा मेट्रो सेवा बहाल हुई. कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेट्रो स्टेशन्स पर सुरक्षा के लिहाज से विशेष तैयारी की गई है. हालांकि पहले दिन सुबह के वक्त मेट्रो में सन्नाटा पसरा नज़र आया. गिने चुने यात्री ही मेट्रो की सवारी के लिए पहुंचे.


इस दौरान मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट पर ही यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. अगर कोई बिना मास्क है तो मौके पर ही मास्क दिए जा रहे हैं. मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि रोजाना सुबह और शाम स्टेशन और ट्रेन में सेनेटाइसेशन किया जाएगा. इसके अलावा हर थोड़ी देर में टोकन वेंडिंग मशीन, एस्क्लेटर्स की रेलिंग को सेनेटाइज़ किया जाएगा. टोकन को इस्तेमाल कर बाद UV सेनेटाइसेशन बॉक्स में रखा जाएगा. ट्रेन के अंदर हर राइड से पहले सीट, हैंड रेल और ग्रिप हैंडल को सेनेटाइज किया जाएगा. गो स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने पर 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा.


ऐसा होगा शेड्यूल


- सुबह 6 से रात 10 तक चलेगी मेट्रो
- प्रत्येक साढ़े 5 मिनट के बाद अगली ट्रेन मिलेगी
- 16 ट्रेन चलेंगी, 4 वेटिंग में रहेंगी
- मेटल डिटेक्टर की लंबाई बढ़ाई गई
- कुल 21 मेट्रो स्टेशन में से एयरपोर्ट और सिंगारनगर में सिर्फ एक ही गेट से एंट्री और एग्जिट


ये भी पढ़ेंः


यूपी: आज से चलेगी नोएडा मेट्रो, यात्रा के लिए इन शर्तों का करना होगा पालन


यूपी: आज से फिर पटरी पर दौड़ेगी लखनऊ मेट्रो, सेनिटाइज होंगे टोकन, आरोग्य सेतू एप जरूरी