Lucknow Crime News: राजधानी लखनऊ के आरके ज्वेलर्स को भेजी गई एक चिट्ठी ने हड़कंप मचा रखा है. निजी कूरियर कंपनी से भेजी गई चिट्ठी के साथ 32 बोर का एक कारतूस भी है. शातिर अपराधी विजय कुमार जायसवाल के नाम से भेजी गई चिट्ठी में सर्राफा कारोबारी से 5 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई है. चिट्ठी में ये भी लिखा है कि सैंपल के रूप में कारतूस भेज रहा हूं. उम्मीद है इसे इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा. चिट्ठी में सराफा कारोबारी को पांच लाख रुपए लेकर जेल बुलाया गया है.


सर्राफा कारोबारी से 5 लाख की रंगदारी की मांग


सर्राफा कारोबारी को धमकी भरी चिट्ठी 2 दिन पहले मिली है. चिट्ठी में लिखा है कि कमाते बहुत हो तो अब हमें भी देना पड़ेगा. लखनऊ जेल में मुलाकात लगवा कर पांच लाख रुपए पहुंचाओ. पुलिस को बताने की गलती मत करना वरना बाकियों की तरह मारे जाओगे. शातिर अपराधी की चिट्ठी से सनसनी मच गई. जेल प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने तफ्तीश शुरू कर दी. छानबीन करने पर पता चला कि विजय कुमार जायसवाल नाम का अपराधी जेल में बंद था लेकिन 6 जुलाई को ही जमानत पर रिहा हो गया है.


LULU Mall में नमाज पढ़ने के मामले में दो और युवक गिरफ्तार, अब तक हो चुकी हैं 7 गिरफ्तारियां


जेल अधीक्षक ने धमकी भरी चिट्ठी पर दी सफाई


सर्राफा कारोबारी को भेजी गई चिट्ठी का पता लगाने के लिए पुलिस टीम ने निजी कूरियर एजेंसी से संपर्क साधा. दफ्तर पहुंचने पर जानकारी मिली कि कूरियर 19 जुलाई को बुक कराया गया था. बुक कराते वक्त कहा गया था कि सर्राफा कारोबारी के लिए होम्योपैथी की दवाएं हैं. चिट्ठी के तार जेल से जुड़े होने को लेकर लखनऊ जेल अधीक्षक आशीष तिवारी ने स्थिति स्पष्ट की है. उनका कहना है कि जेल से छूटने के बाद अपराधी ने चिट्ठी भेजी है या फिर किसी ने उसके नाम से चिट्ठी भेजी होगी. जेल में ऐसी व्यवस्थाएं हैं कि भीतर से कोई भी कैदी या बंदी किसी भी सूरत में रंगदारी वाली या धमकी भरी चिट्ठी नहीं भेज सकता. दूसरी तरफ राजधानी पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.


UP News: काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन को लेकर हाथापाई, श्रद्धालुओं और सेवदारों में जमकर मारपीट