ITI Lucknow New: उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास और आत्मनिर्भर युवा अभियान को एक नई दिशा मिली है. लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज ने टाटा मोटर्स लखनऊ के साथ एक अहम समझौता (एमओयू) किया है. इस एमओयू के तहत अब संस्थान के तकनीकी व्यवसायों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को न केवल आधुनिक तकनीक पर प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि उन्हें 10,100 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.
टाटा मोटर्स के साथ हुए इस समझौते के तहत आईटीआई अलीगंज के 16 व्यवसायों में नामांकित छात्रों को 6 महीने की ऑन-जॉब ट्रेनिंग टाटा के संयंत्र में दी जाएगी. छात्रों को प्रशिक्षण के साथ ही मुफ्त कैन्टीन सुविधा और आने-जाने के लिए बस सेवा भी दी जाएगी. यह सुविधा खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है.
कौशल के साथ मिलेगा रोजगार का रास्ताराज्य के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि सरकार का मकसद छात्रों को केवल सैद्धांतिक नहीं, बल्कि वास्तविक औद्योगिक प्रशिक्षण देना है. इससे वे पढ़ाई के साथ-साथ उद्योग की जरूरतों के अनुरूप दक्ष भी बन सकें. इस पहल से छात्रों के लिए रोजगार के बेहतर अवसर भी खुलेंगे.
आईटीआई अलीगंज के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि छात्र डेढ़ साल तक संस्थान में ट्रेनिंग लेंगे और अंतिम 6 महीने टाटा मोटर्स के संयंत्र में रहकर प्रैक्टिकल सीखेंगे. इस दौरान उन्हें स्टाइपेंड के साथ इंडस्ट्री का अनुशासन, तकनीक और कार्यशैली का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा. फिटर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक जैसे व्यवसायों के छात्र इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
रोजगार की संभावनाएं और कैंपस चयनसंस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खान ने बताया कि यह एमओयू भारत सरकार की ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग (DST) के तहत किया गया है. इससे छात्र अप्रेन्टिसशिप के साथ भविष्य में स्थायी नौकरी के लिए भी तैयार होंगे. पहले भी हीरो मोटर्स, मारुति सुजुकी, एचएएल, टाटा, रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनियों ने यहां से छात्रों को सीधा चयनित किया है.
आईटीआई अलीगंज में प्रवेश के लिए आवेदन निःशुल्क है और इसकी अंतिम तिथि 5 जून 2025 तय की गई है. इच्छुक अभ्यर्थी www.scvtup.in वेबसाइट पर जाकर या संस्थान से सीधे संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही ग्रेसिम लर्निंग फाउंडेशन की मदद से स्किल रथ और जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राएं इस योजना का लाभ उठा सकें.
राजकीय आईटीआई अलीगंज उत्तर प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है. यह संस्थान वर्षों से तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों को उद्योग के लिए तैयार करने में अग्रणी रहा है. सरकार की नई पहलें जैसे अप्रेन्टिस एक्ट, कौशल विकास मिशन और पीपीपी मॉडल से जुड़े एमओयू इन संस्थानों को और भी सक्षम बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें- वाराणसी के संवेदनशील क्षेत्र में शरारती तत्वों ने तोड़े 40 सीसीटीवी कैमरे, पुलिस ने जांच के लिए 3 टीम की गठित