UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राजधानी लखनऊ में एक और विश्वस्तरीय अधोसंरचना परियोजना को मूर्त रूप देने जा रही है. अवध विहार योजना के अंतर्गत जल्द ही इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर का निर्माण शुरू होने जा रहा है, जिसे आने वाले समय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जाएगा.
नियोजन विभाग ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना का खाका तैयार कर लिया है और इसे ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) मोड पर 18 महीने की निर्धारित समयसीमा में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. करीब 1.32 लाख स्क्वेयर मीटर क्षेत्रफल में बनने वाले इस सेंटर में 10,000 लोगों की क्षमता वाला कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर शामिल होगा. इसके अलावा 2,500 लोगों के बैठने की क्षमता वाले आधुनिक ऑडिटोरियम और चार विशाल एग्जिबिशन हॉल भी बनाए जाएंगे.
इस परियोजना पर 1058.22 करोड़ रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) खर्च किए जाएंगे. निर्माण कार्य को वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाया जाएगा ताकि यह सेंटर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी कर सके. यह सेंटर आधुनिक ऑडियो-विजुअल सिस्टम, विश्वस्तरीय डिजिटल पब्लिक एड्रेस सिस्टम और 300 किलोवॉट की सौर ऊर्जा आधारित पावर स्टेशन जैसी सुविधाओं से युक्त होगा.
सुविधाओं से युक्त होगा परिसर. इसमें बेसमेंट में टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर, बसों व अन्य बड़े वाहनों की पार्किंग की सुविधा, सर्विस रूम, ड्राइवर लाउंज, टॉयलेट ब्लॉक्स और वॉकओवर पाथ-वे का निर्माण, 35 मीटर ऊंचाई वाले चार क्लॉक टावरों की भी योजना, कस्टमाइज्ड आर्ट वर्क, एलईडी वॉल, डिजिटल साइनेज, सीसीटीवी निगरानी, वॉटर व सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, फायर फाइटिंग यूनिट, वाय-फाय, और इंटीग्रेटेड बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम जैसी अत्याधुनिक व्यवस्थाएं भी परिसर का हिस्सा होंगी. इस प्रयास से न सिर्फ लखनऊ को एक नई पहचान मिलेगी बल्कि उत्तर प्रदेश को वैश्विक आयोजनों के लिए एक नई मंजिल भी मिलेगी.
अयोध्या में महिला श्रद्धालुओं से अभद्रता, बाथरूम में नहाते वक्त बना लिया वीडियो