✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

यूपी के इस जिले में घरों पर सोलर पैनल लगाना हुआ जरूरी, बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला

एबीपी स्टेट डेस्क   |  05 Dec 2024 03:30 PM (IST)

UP News: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 1000 वर्ग फीट से अधिक के मकानों में सोलर रूफ लगाना अनिवार्य कर दिया है. आवेदकों को नक्शा पास कराने के लिए शपथ पत्र देना होगा कि वे सोलर रूफ लगाएंगे.

LDA की बैठक में बड़ा फैसला

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के शहरी क्षेत्र में अगर आप नया घर बनाने का प्लान कर रहे तो आपको लखनऊ विकास प्राधिकरण की नई शर्तें माननी पड़ेगी, तभी आपके घर का नक्शा पास हो पाएगा. बता दें कि लखनऊ प्राधिकरण क्षेत्र में अब एक हजार वर्ग फीट या उससे बड़े मकानों में सोलर रूफ लगाना अनिवार्य होगा. यह आदेश प्राधिकरण की ओर से 183 वीं बैठक में लिया गया है. बैठक में यह भी कहा गया कि आवेदक को नक्शा पास कराने के लिए शपथ पत्र भी देना होगा. साथ ही प्रमाण पत्र तभी जारी होगा जब आवेदक सोलर रूफ टॉप लगा लेगा. बैठक के बाद प्राधिकरण सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि सोलर रूफटाप लगाने से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही बिजली की बचत भी हो सकेगी. उन्होंने यह भी कहा कि एक  हजार वर्ग फीट के मकान में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से एक किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाया जा सकेगा. सचिव ने यह भी कहा कि एल़डीए की भवन निर्माण नियमावली में पहले सोलर पैनल को लेकर कोई प्रावधान नहीं था. अब नई व्यवस्था बन गई तो सोलर रूफटाप लगवाने का शपथ पत्र देने के बाद ही मानचित्र स्वीकृत किया जाएगा. 20 स्थानों पर लगेंगे फास्ट चार्जरएलडीए ने बोर्ड बैठक में सोलर रूफटाप के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का उद्देश्य से ईवी चार्जिंग के लिए भी व्यवस्था की है. प्राधिकरण ने अभी केवल तीन पार्कों में फास्ट चार्जर पीपीपी मॉडल पर लगा रखे है. अब इनको बढ़ाकर 10 किया जाएगा.जिससे अधिक से अधिक लोगों को फायदा मिले. किन-किन इलाकों में लगेंगे चार्जरजिन इलाकों में अभी फास्ट चार्जर लगने वाले है उनके नाम शहीद स्मारक पार्क, रूमी पार्क, पतंग पार्क, गौतम बुद्ध पार्क, सरोजनी नायडू पार्क, बेगम हजरत महल पार्क, लोहिया पार्क गेट नंबर-दो, पंचवटी पार्क लार्ड (अय्यपन मंदिर), जागर्स पार्क, अंबेडकर पार्क (यूपी दर्शन),स्मृति उपवन पार्क, जलवायु विहार आशियाना, माता रमाबाई अंबेडकर मैदान, कालिंदी पार्क सेक्टर-2 वृंदावन, स्वर्ण जयंती स्मृति विहार पार्क, पिकनिक स्पाट गेट चांदनपुर इंदिरानगर, राधानिकुंज पार्क सेक्टर- आठ वृंदावन कॉलोनी, ज्योतिबा फूले जोनल पार्क और एलडीए मुख्यालय विनीत खंड में भी जल्द ही ईवी चार्जिंग की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें: Devendra Fadnavis Oath: देवेंद्र फडणवीस समेत इन नेताओं का शपथ ग्रहण आज, PM मोदी भी होंगे शामिल, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Published at: 05 Dec 2024 03:30 PM (IST)
Tags: Lucknow UP News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • यूपी के इस जिले में घरों पर सोलर पैनल लगाना हुआ जरूरी, बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.