केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कटौती से बाजर में रौनक लौटती हुई दिखने लगी है. जीएसटी दरों में 10 प्रतिशत की कमी ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में नई जान फूंक दी है. पितृपक्ष के बावजूद, ग्राहक उत्साह के साथ वाहन खरीदने के लिए आगे आ रहे हैं. नवरात्र से पहले ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 6,000 वाहनों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जिसमें 2,000 कारें और 4,000 बाइक व स्कूटी शामिल हैं.
इस बार का बुकिंग आंकड़ा पिछले साल के 5,800 वाहनों के रिकॉर्ड को तोड़ चुका है और नवरात्र तक 7,000 का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है.
जीएसटी कटौती ने बढ़ाया उत्साह
केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में 10% की कमी के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी देखी जा रही है. ग्राहक इस छूट का लाभ उठाने के लिए शोरूम में पहुंच रहे हैं. 60,000 से 1 लाख रुपये की कीमत वाली गाड़ियों पर 7,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. ग्राहक 5,000 से 10,000 रुपये की टोकन मनी देकर एडवांस बुकिंग करा रहे हैं. शोरूम की व्यवस्था से संतुष्ट होने के बाद लोग बिना देरी किए बुकिंग कर रहे हैं.
पितृपक्ष में बुकिंग ने तोड़ा रिकॉर्ड
पारंपरिक रूप से पितृपक्ष में वाहन खरीदारी को अशुभ माना जाता है, लेकिन इस बार बाजार में अलग ही रौनक देखने को मिल रही है. टू-व्हीलर डीलर सौरभ अग्रवाल ने बताया कि पितृपक्ष में बुकिंग नहीं होती थी, लेकिन इस बार जीएसटी कटौती के कारण ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह है. बुकिंग का आंकड़ा पिछले साल के 5,800 वाहनों को पार कर 6,000 तक पहुंच गया है. नवरात्र तक यह 7,000 का आंकड़ा छू सकता है.
नवरात्र से पहले बुकिंग का आंकड़ा
- कुल वाहन बुकिंग: 6,000
- कार: 2,000
- बाइक और स्कूटी: 4,000
- टोकन मनी: 5,000-10,000 रुपये
- छूट: 60,000-1 लाख रुपये की गाड़ियों पर 7,000 रुपये तक
ग्राहकों का बढ़ा भरोसा
जीएसटी दरों में कमी और शोरूम में बेहतर व्यवस्था ने ग्राहकों का भरोसा बढ़ाया है. कारोबारी और आम ग्राहक इस अवसर का लाभ उठाने के लिए वाहन खरीदने की तैयारी में जुटे हैं. ऑटोमोबाइल सेक्टर के विशेषज्ञों का मानना है कि नवरात्र और दीपावली के त्योहारी सीजन में बिक्री और बढ़ेगी, जिससे सेक्टर में और तेजी आएगी.
ऑटोमोबाइल सेक्टर में नई उम्मीद
अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार सौरभ अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी कटौती ने ग्राहकों को सस्ते दामों पर वाहन खरीदने का मौका दिया है. इस बार पितृपक्ष में भी बुकिंग का रिकॉर्ड टूट रहा है, जो ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए सकारात्मक संकेत है. उन्होंने उम्मीद जताई कि नवरात्र तक बुकिंग का आंकड़ा और बढ़ेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा.