National PG College, Lucknow, UG Admissions 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के नेशनल पीजी कॉलेज (National PG College Lucknow) में बीकॉम सीटों के लिए छात्रों का रुझान इस वर्ष कुछ ज्यादा ही बढ़ा है. यहां की बीकॉम सीटों National PG College B.Com Admissions 2022) पर दाखिले के लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. अगर फिगर्स में बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीकॉम की कुल 550 सीटों के लिए 3700 कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है. यहां यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए कुल सीटों की तुलना में कई गुना अधिक आवेदन आए हैं.
सबसे ज्यादा आवेदन इस कोर्स में –
यहां स्नातक कार्यक्रमों के लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है लेकिन बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स के लिए सबसे अधिक संख्या में आवेदन आए हैं. बीकॉम की 550 सीटों के लिए 3700 और बीकॉर्म ऑनर्स की 60 सीटों के लिए कुल 1372 आवेदन आए हैं.
प्रवेश परीक्षा से होग चयन –
नेशनल पीजी कॉलेज के यूजी कोर्सेस में कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. यूनिवर्सिटी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक स्नातक में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 6, 8 और 10 अगस्त को होगी. कैंडिडेट्स का चयन इस परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा.
ये है आवेदन की अंतिम तिथि –
इस बारे में कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि चूंकि सभी बोर्ड के 12वीं क्लास के रिजल्ट आ चुके हैं इसलिए स्नातक कोर्सेस में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तारीख तय कर दी गई है. यूजी कोर्सेस में प्रवेश के लिए 02 अगस्त 2022 तक अप्लाई किया जा सकता है.
कुल इतने आवेदन आए –
कॉलेज में स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों में मिलाकर कुल 1850 सीटें हैं. इनके लिए अब तक 9713 कैंडिडेट्स अप्लाई कर चुके हैं. कुल आवेदनों को देखें तो सामने आता है कि बीकॉम में एक सीट पर सात और बीए में एक सीट के लिए पांच दावेदार हैं. सभी कैंडिडेट्स को अंतिम तारीख के पहले 12वीं के मार्क्स अपलोड करने हैं. इसके बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI