Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने 13 दिसंबर (बुधवार) को इकाना स्टेडियम के पास बुलडोजर चलाकर 35000 वर्ग मीटर की जमीन खाली कराई. इस जमीन की कीमत 200 करोड़ रुपये थी, इस जमीन पर पूर्व आईपीएस डॉक्टर कश्मीर सिंह और उनकी पत्नी अनीता सिंह ने बोर्ड लगाकर कब्जा कर लिया था. लखनऊ में नौसेना के लिए बनने वाले संग्रहालय का पिछले दिनों सीएम योगी ने इसी जमीन का भूमि पूजन किया था.


LDA ने खाली कराई 35000 वर्ग मीटर की जमीन
एलडीए के मुताबिक राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के किनारे इकाना स्टेडियम के करीब तीन हेक्टेयर भूमि पर चार दिवारी बनाकर पूर्व आईपीएस कश्मीर सिंह ने बोर्ड लगा कर कब्जा कर लिया था. एलडीए के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी के मुताबिक 35000 वर्ग मीटर भूमि को खसरा संख्या 315 बताकर अवैध कब्जा कश्मीर सिंह ने किया था. उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के साथ-साथ प्राधिकरण की टीम ने मौके पर जाकर सर्वे किया. जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि जिस भूमि को खसरा संख्या 315 बताया जा रहा है वह दूसरी भूमि है.  उन्होंने बताया कि खसरा संख्या 315 का कुछ हिस्सा बंधे में तथा कुछ हिस्सा गोमती नदी में समाहित है और कश्मीर सिंह ने एलडीए के खसरा संख्या वाली जमीन को चार दिवारी बनाकर अपनी जमीन बता दी है.


कोर्ट में विचारधीन है जमीन का मामला
इस मामले पर कश्मीर सिंह का कहना है कि यह जमीन उनकी है और लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने गलत तरीके से जमीन को समतल कर दिया है. आईपीएस और उनकी पत्नी का कहना है कि 2007 में उन्होंने यह जमीन खरीदी थी और तभी से जमीन उनके कब्जे में है. उन्होंने बताया कि 2021 में एलडीए ने एसटीपी का निर्माण करवाया था. इसके बाद वह लोग कोर्ट में वाद दायर किए थे और आज भी मामला कोर्ट में लंबित है. लेकिन कल बुधवार को एलडीए ने बिना किसी सूचना और नोटिस के जमीन पर बनी चारदीवारी को तोड़ दिया.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir: अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचते ही मिलेगी भव्य राम मंदिर की झलक, मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं