UP News: अगर आप लखनऊ में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) जल्द ही अनंत नगर आवासीय योजना के तहत भूखंडों की बिक्री शुरू करने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस योजना का शुभारंभ शुक्रवार को करेंगे.
785 एकड़ में बनेगी नई टाउनशिप
अनंत नगर आवासीय योजना को मोहान रोड पर 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है. यह योजना 785 एकड़ में फैली होगी और यहां आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से लेकर मध्यम वर्ग (MIG) तक के लोगों को प्लॉट खरीदने का मौका मिलेगा. इस योजना का उद्देश्य आम लोगों को सुलभ और आधुनिक सुविधाओं से युक्त घर उपलब्ध कराना है.
कैसे करें आवेदन?
अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप एलडीए की वेबसाइट पर जाकर या टोल-फ्री नंबर 180018005000 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी.
रिक्त फ्लैट्स की बिक्री को भी मिलेगी रफ्तार
एलडीए न सिर्फ नई टाउनशिप लॉन्च कर रहा है, बल्कि पहले से बनी कई आवासीय परियोजनाओं में खाली पड़े फ्लैट्स की बिक्री को भी बढ़ावा देने के लिए नई रणनीति अपना रहा है. श्रवण, आद्रा, अनुभूति, सोपान एन्क्लेव फेज-2, रश्मि लोक और मृगशिरा अपार्टमेंट में कुल 147.85 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के फ्लैट्स जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
क्यों खास है अनंत नगर योजना?
यह योजना उत्तर प्रदेश की पहली एडु-टेक सिटी के पास होगी, जिससे भविष्य में यह क्षेत्र आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा. यहां सभी आर्थिक वर्गों के लिए भूखंड उपलब्ध होंगे, लेकिन लोअर इनकम ग्रुप (LIG) के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. योजना के हर खंड में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, शॉपिंग सेंटर, बारात घर और वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे.
इसे 8 सेक्टर्स में विकसित किया जाएगा, ताकि रहने वालों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. एलडीए मोहनलालगंज में 1197.98 एकड़ में वेलनेस सिटी और 1696.77 एकड़ में आईटी सिटी विकसित करने की भी योजना बना रहा है.
रिक्त फ्लैट्स की बिक्री के लिए नई रणनीति
एलडीए खाली पड़े फ्लैट्स को बेचने के लिए एक विशेष टीम बना रहा है, जो मार्केटिंग, मेंटेनेंस और मेकओवर की जिम्मेदारी संभालेगी.
श्रवण अपार्टमेंट: 65 करोड़ की लागत से 119 फ्लैट्स (3BHK)आद्रा अपार्टमेंट: 14.33 करोड़ की लागत से 34 फ्लैट्स (2BHK)सोपान एन्क्लेव फेज-2: 30.31 करोड़ की लागत से 80 फ्लैट्स (2BHK)रश्मि लोक: 6.79 करोड़ की लागत से 16 फ्लैट्स (1BHK)मृगशिरा अपार्टमेंट: 21.80 करोड़ की लागत से 53 फ्लैट्स
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
रियल एस्टेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि लखनऊ तेजी से विस्तार कर रहा है और सरकार की नई योजनाएं होम बायर्स के लिए फायदेमंद साबित होंगी. अनंत नगर जैसी योजनाएं रिहायशी और कमर्शियल हब बनाने में मदद करेंगी.
अगर आप लखनऊ में अपना घर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह एक बेहतरीन मौका हो सकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस नई पहल से आवासीय सुविधाओं में सुधार होगा और लोगों को सस्ता और सुविधाजनक घर खरीदने का अवसर मिलेगा.
शिया धर्म गुरु मौलाना क़लबे जब्बाद का बड़ा दावा, कहा- 'वक्फ संशोधन बिल पर सरकार बोल रही झूठ'