Lucknow Bulldozer Action: लखनऊ मे शनिवार को कैसरबाग में शुभम सिनेमा के पास बेशकीमती जमीन पर बने अवैध निर्माण को बुलडोजर ध्वस्त कर दिया गया. इस जगह बेसमेंट खोदकर 2 मंजिला कॉम्प्लेक्स को लखनऊ विकास प्राधिकरण से नक्शा पास किए बिना ही बना दिया गया था. जिसके बाद एलडीए ने ये कड़ा एक्शन लिया है. एलडीए की टीम भारी सुरक्षा बल के साथ मौके पर पहुंची जिसके बाद इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
खबर के मुताबिक ये अवैध निर्माण मलिहाबाद के बिल्डर अरमान बशीर के द्वारा करवाया जा रहा था. इस जमीन पर दो मंजिला निर्माण हो चुका था. इस शॉपिंग कॉप्लेक्स को पांच मंजिला तक बनाया जाना था. जबकि एलडीए से इसका नक्शा तक पास नहीं किया गया था, बावजूद इसके निर्माण कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि इस जमीन पर जालसाजी से कब्जा किया गया था.
कैसरबाग में चला बुलडोजरएलडीए की ओर से इसके लिए पहले से ही नोटिस भेजा गया था, जांच में कॉम्प्लेक्स का निर्माण अवैध पाया गया. जिसके बाद शनिवार को एलडीए की टीम ने कैसरबाग स्थित इस शॉपिंग कॉप्लेक्स पर बुलडोजर चला दिया और इसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया, इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का न तो नक्शा पास था और न ही बिजली का कनेक्शन वैध था, फिर भी इसका निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा था.
एलडीए की टीम भारी सुरक्षा बल के साथ शनिवार सुबह कैसरबाग पहुंची. जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एलडीए ने भेजे नोटिस में पहले ही साफ कर दिया था, कि ध्वस्तीकरण की पूरी लागत बिल्डर से ही वसूली जाएगी. लखनऊ में पिछले काफी से समय से एलडीए ने अवैध निर्माण के खिलाफ वृहद् स्तर पर अभियान चला रखा है. जिसके बाद ऐसे निर्माणों को या तो ध्वस्त किया जा रहा है या फिर सील किया जा रहा है.
कानपुर का दंगाई जेल में है बंद, सीएम योगी का पूर्व विधायक इरफान सोलंकी पर निशाना