Lucknow Dengue Case: बारिश के साथ-साथ राजधानी लखनऊ में डेंगू का खतरा बढ़ने लगा है और लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार नए मरीज निकल रहे हैं. लखनऊ में आज शनिवार (19 अगस्त) तीन नए डेंगू के मरीज पाए गए हैं. जिसमें एक पुरुष और एक महिला इंदिरा नगर में तो वहीं एक पुरुष अलीगंज में डेंगू से ग्रसित पाया गया है. पिछले 4 दिनों में 10 मरीज डेंगू से ग्रसित मिल चुके हैं.

स्वास्थ विभाग की टीम इस वक्त अलर्ट पर है और राजधानी के अलग-अलग जगहों पर पहुंचकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. स्वास्थ्य विभाग में आज लखनऊ के 388 घरों और उसके आसपास के क्षेत्रों में मच्छर जनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया और 4 घरों में ऐसी स्थितियां पाए जाने पर उनको नोटिस भी सौंपा. उसके साथ ही मलेरिया के प्रकोप से बचने के लिए भी स्थानों का निरीक्षण किया गया है और लार्वा रोधी रसायनों का छिड़काव किया गया.

स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से बचाव के लिए जारी की गाइडलाइन

डेंगू और मलेरिया से बचने के उपायों को लेकर के स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी की है और लोगों से इसका पालन करने को कहा गया है.

  • लोग अपने घर के आस-पास पानी जमा ना होने दें
  • पानी से भरे वह बर्तनों और टंकियों को ढक कर रखें
  • सप्ताह में एक बार अपने घर के कूलर को खाली कर साफ कपड़े से पोंछ कर सुखा पर दुबारा साफ पानी भरें
  • पूरी बांह के कपड़े पहनें
  • बच्चों को घर के बाहर गंदी जगहों पर ना जाने दें 
  • सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें 
  • मच्छर रोधी क्रीम लगाएं
  • बुखार आने पर डॉक्टर को दिखाएं और उसकी सलाह पर ही दवा लें
  • घर के आसपास या कहीं भी पानी न इकठ्ठा होने दें
  • डेंगू या मलेरिया के लक्षण होने पर सीधे अपने स्थानीय अस्पताल में जाएं और जांच कराएं

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुपरस्टार रजनीकांत की मुलाकात, सीएम के साथ देखेंगे 'जेलर' फिल्म