Lucknow Corona Cases: यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 157 नए कोरोना मामले सामने आये हैं, वहीं राजधानी लखनऊ में 40 नए मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश ने पिछले 24 घंटों के दौरान 96588 कोविड नमूनों की जांच की गई.  तीन महीने बाद लखनऊ में 40 मामले सामने आए. जबकि कल ये मामले 32 थे.  बता दें कि 2 मार्च को लखनऊ में 40 नए मामले सामने आए थे और 3 मार्च को 48 नए मामले सामने आए थे.


जानें यूपी में कितने हैं एक्टिव केस?


अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने एक प्रेस बयान में कहा, "उत्तर प्रदेश में अब तक 114643795 कोविड के नमूनों का परीक्षण किया गया है." अंतरराष्ट्रीय डॉक्टरों के संगठन के महासचिव डॉ अभिषेक शुक्ला ने कहा ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 119 मरीज ठीक हुए हैं. कुल मिलाकर, राज्य में 2055673 मरीज ठीक हो गए हैं. यूपी में फिलहाल 888 एक्टिव कोविड मामले हैं.


यहां जानें कहां हैं कितने केस?


लखनऊ में 31 पुरुषों और 9 महिलाएं कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें चिनहट (7), सरोजिनीनगर (4), आलमबाग (2), ऐशबाग (2), इंदिरा नगर (4), तुरियागंज (2), अलीगंज (1), बख्शी का तालाब (1), गोसाईंगंज से (1), काकोरी (1)  नए कोविड मामले सामने आए हैं. वहीं पूरे यूपी में नए कोविड मामलों की बात करें तो गौतमबुद्धनगर (18), लखनऊ (40), गाजियाबाद (11) और महाराजगंज (16) के लोग शामिल हैं. राज्य में कुल 328059365 कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. इनमें 17.43 करोड़ पहली खुराक और 15.05 करोड़ दूसरी खुराक शामिल है.


इसे भी पढ़ें:


BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दावा- चुनाव के दौरान SP ने दी थी एनकाउंटर की धमकी, फिर हुआ ये


Greater Noida News: सिर्फ एक कॉल पर होगा समाधान, ग्रेटर नोएडा अथॉर्रिटी शुरू करेगी कॉल सेंटर, टेंडर जारी