लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. शनिवार को शासन ने महानगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल को उनके पद से हटा दिया है. सूबे की राजधानी में भयावह होते हालात के बाद ये कार्रवाई की गई है. अग्रवाल की जगह डॉ. राजेंद्र सिंह को जिले का नया सीएमओ नियुक्त किया गया है.

डॉ. राजेंद्र सिंह लखनऊ में दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय (महानगर) में सीएमएस के पद पर तैनात थे. लखनऊ के सीएमओ पद से हटाए गए डॉ. नरेंद्र अग्रवाल को लोकबंधु अस्पताल भेजा है.

लगातार आ रही थीं शिकायतें

जानकारी के मुताबिक लखनऊ में रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रही थी. इसे बात को लेकर मुख्यमंत्री भी काफी खफा थे. लिहाजा लंबे समय से जमे डॉ अग्रवाल पर गाज गिरी. गौरतलब है कि जून में हालात फिर भी बेहतर थे लेकिन जुलाई में संक्रमण तेजी से फैला. दूसरी तरफ सीएमओ की शिकायतें भी आ रही थीं.

लखनऊ में कोरोना से हालात बिगड़े

बता दें कि राजधानी लखनऊ में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 429 संक्रमण के मामले सामने आये हैं. प्रदेश की राजधानी में ये एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या है. लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या 5853 पहुंच गई है. इनमें से 3337 एक्टिव केस हैं. शहर में अब तक 73 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. राजधानी लखनऊ एक्टिव केस में भी प्रदेश में सबसे ऊपर है. साथ ही कोरोना मरीजों की कुल संख्या के लिहाज से भी लखनऊ टॉप पर है.

ये भी पढ़ें.

उत्तर प्रदेश के शॉपिंग मॉल्स में बिकेगी शराब, 800 रुपये से अधिक की प्रीमियम और इंपोर्टेड ब्रांड्स मिलेंगे

लखनऊ में कोरोना संक्रमण से बिगड़ रहे हालात, एक दिन में रिकॉर्ड 429 पॉजिटिव मामले सामने आये