UP Corona News: उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अब खुद सीएम योगी खुद फील्ड पर आ गए हैं. सोमवार को सीएम योगी ने लखनऊ के इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेन्टर (ICCC) का निरीक्षण किया, और निरीक्षण के बाद बोले "कोरोना महामारी की तीसरी लहर आ चुकी है. लेकिन ये दूसरी लहर जितनी खतरनाक नहीं है. अब तक जितने केस आए अधिकतर लोग होम आइसोलेशन में हैं. कुल एक्टिव केस में 99 फीसदी लक्षण रहित हैं. हर जगह ICCC काम कर रहे हैं. सीएम ने कहा, 15 जनवरी तक 15 से 17 साल के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है".


दूसरी लहर से कम खतरनाक है तीसरी लहर


सीएम योगी ने कहा कि कोविड पॉजिटिव लोगों के साथ संवाद बनाकर मेडिसिन किट व अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं. दूसरी लहर में कोरोना की चपेट में आने पर 12 से 15 दिन लगते थे और सामान्य केस में भी अगर लंग्स इन्फेक्टेड होते थे तो 1 महीना या इससे अधिक भी लगते थे. लेकिन इस बार अगर कोई 3 दिन भी रेस्ट लेता है तो रिपोर्ट नेगेटिव हो जा रही है. सतर्कता और सावधानी कोरोना के सबसे बड़े बचाव के उपाय हैं. जो बुजुर्ग, पहले से बीमार, बच्चे, कमजोर सबको बचाना होगा. सीएम योगी ने कहा, बीमारी तो बीमारी होती है, हल्के में न लें. प्रतिदिन दो से ढाई लाख टेस्ट कर रहे हैं. 72 हजार निगरानी समितियां काम कर रही है. जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली उनकी सूची बनाकर उन्हें प्रेरित भी कर रहे हैं.


वैक्सीन लगाने और सतर्कता बरतने की अपील की 


भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें. शासन की गाइड लाइन का पालन करें, मास्क का इस्तेमाल जरुर करें. देश में 150 करोड़ वैक्सीन लग चुकी है. यूपी में 21 करोड़ 38 लाख से अधिक वैक्सीनशन हो चुका है. जितना अधिक वैक्सीनशन होगा, कोरोना उन पर कम प्रभाव डालेगा. लखनऊ के ICCC को देखा, बहुत अच्छे ढंग से काम हो रहा. वैक्सीन, निगरानी समिति, कोरोना प्रबंधन सब काम हो रहा. नाईट कर्फ्यू इसी सतर्कता के साथ लगाया गया है, इस,इसमें सहयोग करें. मानवता की रक्षा के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और वैक्सीन लें. 


ये भी पढ़ें- 


Delhi Corona Cases: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना से 17 लोगों की मौत, संक्रमित हुए 19 हज़ार से ज्यादा लोग


'हॉकी स्टिक और बॉल' होगा पंजाब लोक कांग्रेस का चुनाव चिन्ह, कैप्टन अमरिंदर ने दी जानकारी