✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

खेलते समय गुब्बारा फटने से मासूम बच्चे की मौत, गले में बैलून की रबर फंसने से हादसा

विवेक राय   |  06 Dec 2024 03:47 PM (IST)

UP News: लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में एक ढाई साल के बच्चे की गुब्बारे की रबर गले में फंसने से मौत हो गई. बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी गुब्बारा फूट गया और उसकी रबर बच्चे के मुंह में चली गई.

मासूम बच्चे की इलाज के दौरान मौत

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में बुधवार को  उस वक्त एक परिवार के लोग परेशान हो गए, जब उनके परिवार का ढाई साल का बेटा जो बाहर खेल रहा था. उसके हाथ से गुब्बारा फूटकर गले में जा फंसा, जिससे उसको सांस लेने में दिक्कत होने लगी. देखते ही देखते ही देखते बच्चे की आंख पलट गई. बच्चे को बेचैन होता देख परिवारजन पास के निजी अस्पताल में उसे ले गए, जहां डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर बताई. जिसके बाद परिवारजनों उसे ट्रामा सेंटर ले गए . ट्रामा सेंटर में जब डॉक्टरों ने बच्चे को देखा तो उसे मृत घोषित कर दिया. आपको बता दें कि ठाकुरगंज के दौलतगंज के काशी विहार फूलमती मंदिर के पास विनय गुप्ता का ढाई साल का बेटा शिवांश बुधवार की दोपहर घर के बाहर खेल रहा था . इसी दौरान उसे कहीं से एक गुब्बारा मिल गया और वह उस गुब्बारे से खेलने लगा.  खेलते खेलते वह गुब्बारा अचानक से फूट गया और उसकी रबर शिवांश के मुंह में चली गई जिससे उसको सांस लेने में काफी दिक्कत होने लगी और वह बेचैन होकर गिर पड़ा, उसकी आंखें पलट गई. डॉक्टरों ने बच्चे को किया मृत घोषितबच्चों की हालत खराब देख परिवारजनों से आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में ले गए पर डॉक्टर ने वहां उसे ट्रामा सेंटर ले जाने की सलाह दी . जिसके बाद परिवार के लोग उसे लेकर भागते हुए ट्रामा सेंटर पहुंचे. डॉक्टर ने जब शिवांश को देखा और उसकी जांच की तो डॉक्टर ने बच्चों को मृत पाया.  इसके बाद डॉक्टर ने बच्चों को गलत घोषित कर दिया. शिवांश के पिता विनय गुप्ता कैटरर्स है . विनय गुप्ता का दूसरा बेटा 4 माह का है. बेटे की मौत के बाद से परिवार में शोक का मौहोल है.

ये भी पढ़ें: Uttarkashi News: मुस्लिम पक्ष ने मस्जिद के दस्तावेज में लगाया छेड़छाड़ का आरोप, महापंचायत के बाद से शुरू हुई थी जांच

Published at: 06 Dec 2024 03:46 PM (IST)
Tags: Lucknow UP News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • खेलते समय गुब्बारा फटने से मासूम बच्चे की मौत, गले में बैलून की रबर फंसने से हादसा
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.