UP News: लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) तस्करों के लिए मुफीद जगह बनती जा रही है. एयरपोर्ट के इंटरनेशनल टर्मिनल (International Terminal) से रोज कोई ना कोई स्मगलर कस्टम विभाग (Custom Department) के हत्थे चढ़ रहा है. मंगलवार को कस्टम विभाग की टीम ने विदेश से बिना लाइसेंस और वैध दस्तावेज के एयरगन और एक्सेसरीज ला रहे एक स्मगलर को दबोच लिया. इससे पहले डीआरआई (DRI) की टीम ने गोल्ड, ड्रग्स और नकली करेंसी की तस्करी करने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया है.


यात्री से जब्त किया गया 10 एयरगन


एयरपोर्ट पर गोल्ड और ड्रग्स की तस्करी के मामले तो अक्सर देखने को मिलते हैं लेकिन असलहों की तस्करी के जो मामले सामने आ रहे हैं वो चौंकाने वाले हैं. कस्टम विभाग की टीम ने मंगलवार को विदेश से आ रहे एक यात्री के पास से 10 एयरगन जब्त की है. एयरगन के साथ असलहों की एक्सेसरीज भी जब्त की गई हैं. एयरगन काफी कीमती हैं जिनकी कीमत 20 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है. विदेश से आने वालों के लिए एयरपोर्ट पर सख्त नियम बनाए गए हैं.


ग्रीन चैनल से निकलने की कोशिश में गिरफ्तार


नियमों के मुताबिक अगर विदेश से आ रहा कोई यात्री कीमती या प्रतिबंधित सामान ला रहा है तो उसे एक घोषणापत्र भरना होता है. एयरगन लेकर आया यात्री घोषणापत्र भरे बगैर ग्रीन चैनल से निकलने की कोशिश कर रहा था. संदिग्ध लगने पर कस्टम अधिकारियों ने उसके सामान की तलाशी ली तो एयरगन और एक्सेसरीज बरामद हो गईं. फिलहाल यात्री को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. एयरगन की जांच कराई जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि यात्री कहीं असलहा तस्कर के विदेशी गिरोह से तो नहीं जुड़ा है.


Malan Village: एडवेंचर और ट्रैकिंग के लिए बेस्ट है हिमाचल का ये खूबसूरत गांव, जानिए इससे जुड़ी सारी जानकारियों के बारे में


एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि कोविड महामारी के बाद से खाड़ी देशों से चोरी-छिपे सोना लाने के मामले बढ़े हैं. तस्करी का सोना लाने के लिए लोग अजब-गजब तरीके भी आजमाते हैं. जनवरी 2021 से जून 2022 के बीच एयरपोर्ट के इंटरनेशनल टर्मिनल पर खाड़ी देशों से आए 30 लोगों को गिरफ्तार करके 34 किलो सोना पकड़ा जा चुका है. इतनी ज्यादा मात्रा में सोना पिछले 5 साल में भी नहीं पकड़ा गया था. सोने की तस्करी में कुछ दिन पहले ही एयरपोर्ट के इंटरनेशनल टर्मिनल में एयर इंडिया की बस के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया था. ड्राइवर पर आरोप था कि वह गोल्ड स्मगलर का सोना चोरी-छिपे एयरपोर्ट से बाहर निकालने में मदद करता था.


ये भी पढ़ें -


Uttarakhand Rain: भारी बारिश के अलर्ट पर सीएम धामी के सख्त निर्देश, पूरी तरह मुस्तैद रहें अधिकारी