UP School Reopen: कोविड की दूसरी लहर के चलते बंद हुए शिक्षण संस्थान 5 महीने बाद एक बार फिर गुलजार हो उठे हैं. सोमवार से प्रदेश में कक्षा 9 से 12 के विद्यालयों में एक बार फिर ऑफलाइन क्लासेज का संचालन शुरू हुआ है. हालांकि, पहले दिन विद्यालयों में स्टूडेंट्स की उपस्थिति काफी कम रही. कई स्कूलों में तो सिर्फ 20 से 25 फीसदी स्टूडेंट ही आए. वहीं अब सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल खोलने की भी तैयारी शुरू कर दी है. 


स्टूडेंट्स के खिले चेहरे 
स्कूलों में 2 शिफ्ट में क्लासेज का संचालन किया जा रहा है. सुबह 8 से 12 और दोपहर 12.30 से 4.30 का समय सरकार ने तय किया है. स्कूल इसके बीचे में अपने हिसाब से समय तय कर सकते हैं. फिलहाल 50 फीसदी स्टूडेंट्स को ही एक बार में बुलाया जा रहा है. कुछ स्कूल ने तो अपने यहां मेडिकल रूम तक बनवाया है जहां बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर तक कि व्यवस्था है. पहले दिन स्कूल आकर स्टूडेंट्स के चेहरे तो खिले ही टीचर्स भी उत्साहित नजर आए.


दूसरे चरण में कक्षा 6 से 8 तक के खुलेंगे स्कूल 
बता दें कि, पहले चरण में कक्षा 9 से 12 के स्कूल खोलने के बाद 23 अगस्त से दूसरे चरण में कक्षा 6 से 8 और एक सितंबर से तीसरे चरण में कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल खोले जाएंगे. यहां ध्यान रखने वाली बात ये भी है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई ऑफलाइन कराने के लिए स्कूलों को खोलने की इजाजत दी है. लेकिन, स्कूल इस आदेश का कितना पालन कर रहे हैं इसका पता लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने उन जिलों में नोडल अधिकारी तैनात किए हैं जहां पर कोरोना की दूसरी लहर में स्थिति बेहद गंभीर थी.



ये भी पढ़ें: 


UP Assembly Monsoon Session: यूपी विधानसभा का मानसून सत्र कल से, सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दलों ने कमर कसी


Afghanistan Crisis: तालिबान के कब्जे से चिंतित हैं नोएडा में पढ़ने वाले अफगानिस्तानी छात्र, सता रही परिवार की चिंता