Lucknow News: लखनऊ के अलीगंज स्थित बड़े हनुमान मंदिर और मनकामेश्वर मंदिर समेत धार्मिक स्थलों को उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी मोहम्मद शफीक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस को बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र की फोटो कॉपी, रजिस्ट्री की रसीद, 4 सिम कार्ड, मोबाइल और कुछ धार्मिक पुस्तकें मिली हैं. शफीक का धर्मांतरण गिरोह व देवबंद से कनेक्शन सामने आया है. पुलिस के साथ ही आरोपी से एटीएस व अन्य सुरक्षा एजेंसी अभी पूछताछ में लगी हैं. यह पता लगाया जा रहा है कि शफीक का किसी आतंकी गिरोह से ताल्लुक तो नहीं.


एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि 1 अगस्त को हनुमान मंदिर के प्रबंधन की तरफ से तहरीर मिली थी. इसमें बताया गया था कि धमकी भरे पत्र में गिरफ्तार मुजाहिदो को 14 अगस्त तक रिहा करने को कहा गया. ऐसा ना करने पर अलीगंज मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों को उड़ाने की धमकी दी गई थी. यह पत्र त्रिवेणी नगर स्थित पोस्ट ऑफिस से रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 25 से 30 जुलाई के बीच के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. इसमें सामने आया कि 27 जुलाई की दोपहर में करीब 2 बजे शफीक हाथ में लिफाफा लेकर जा रहा है. 


शफीक के संपर्क के और लोगों को भी तलाशा जा रहा है


सीसीटीवी फुटेज में शफीक की हरकतें संदिग्ध लगी. इसके बाद पुलिस टीम ने गुरुवार को पुरनिया फ्लाईओवर के नीचे से शफीक को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार शफीक ने पूछताछ में कई राज उगले हैं. मूल रूप से दिल्ली के अखाड़ा सीलमपुर में के-ब्लॉक का रहने वाला शफीक फिलहाल बीकेटी के भीखापुरवा में किराए के मकान में रह रहा था. 


एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि शफीक ने पूछताछ में कबूला कि उसने दहशत फैलाने के लिए पत्र भेजा था. ग्रामीण व नव विकसित इलाके में रहने वाले संप्रदाय विशेष के लोगों का ब्रेनवाश करता था. उनको उग्रवाद धार्मिक उन्माद के लिए उकसाता था. इतना ही नहीं शफीक धर्म बदलने के लिए भी उन लोगों को उकसाता था. पूछताछ में सामने आया कि शफीक पहले लखनऊ के खदरा में पत्नी और बच्चों साथ रहता था. अब उसका पत्नी से तलाक का केस चल रहा है. पत्नी व बच्चे अब भी खदरा में ही रहते हैं. शफीक के संपर्क के और लोगों को भी तलाशा जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


यूपी चुनाव 2020: अखिलेश यादव के 400 सीटों के दावे पर बीजेपी का पलटवार, कहा- 'सपा को 40 सीटें बचाने की चुनौती है'


शराब पीने से मना करने पर नशेबाज पति ने सिलबट्टे से कुचलकर पत्नी की हत्या की, खुद पहुंच गया थाने