Lucknow Crime News: यूपी के लखनऊ (Lucknow) से हैरान करने वाली खबर आई है जहां एक शख्स ने नाबालिग लड़की को उसके घर से जेवर और नगदी चुराकर भगाने की कोशिश की. ये मामला यहां के अलीगंज इलाके का है. खबर के मुताबिक आरोपी शख्स ने अपने साथी के साथ मिलकर दसवीं क्लास की नाबालिग को पीटा और चाकू का डर दिखाकर उसे धमकी भी दी. लेकिन लड़की ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने उसे बचा लिया. पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
पीड़िता के भाई ने दर्ज कराई प्राथमिकीपीड़िता के भाई ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें उसने कहा है कि उसकी बहन को करीब छह महीने पहले रामपुर के अरबाज से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसे उसने स्वीकार कर लिया. इसके बाद वो उसके साथ चैटिंग करने लगी. इस दौरान उसने अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की. जिसके कुछ दिनों बाद अरबाज ने उसे प्रपोज कर दिया, लेकिन इसके बाद नाबालिग ने उससे दूरी बनाना शुरू कर दिया. आरोपी अरबाज को जब लगा कि लड़की उससे दूर हो रही है तो उसने नाबालिग के दोस्तों को फोन कर उसके अफेयर की फर्जी खबरें फैलाना शुरू कर दिया.
आरोपी युवक गिरफ्तारअलीगंज के एसएचओ दीपक पांडे ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अरबाज को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस उसके सहयोगियों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें-