UP News: लखनऊ में एक बार फिर विदेशी नागरिकों के गैरकानूनी ढंग से ठहरने का मामला सामने आया है. ताजा मामला गोमती नगर के एक प्रतिष्ठित होटल ‘Vienna Inn का है, जहां पांच ओमान के नागरिक बिना विदेशी नागरिक पंजीकरण कार्यालय (FRRO) में सूचना दिए रुके हुए थे. इंटेलिजेंस इनपुट के बाद लखनऊ पुलिस ने होटल पर छापेमारी की और गंभीर अनियमितताएं पकड़ में आईं.
जानकारी के अनुसार बीते 19 अप्रैल से पांच ओमानी नागरिक होटल Vienna Inn में ठहरे हुए थे. उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर इंटेलिजेंस टीम ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि ये लोग सुबह होटल से निकलते और देर रात वापस लौटते थे, जिससे उनकी गतिविधियों पर संदेह और बढ़ गया था.
छापेमारी के बाद गोमती नगर पुलिस ने होटल मालिक और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने होटल मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में मिले तथ्यों और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि इससे पहले चिनहट के शक्ति हाइट्स अपार्टमेंट में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां बिना अनुमति थाईलैंड की लड़कियों को फ्लैट में ठहराया गया था. उन लड़कियों के बारे में शक जताया गया था कि वे साइबर क्राइम, हनी ट्रैप और ड्रग्स तस्करी जैसी गतिविधियों में शामिल हो सकती थीं. उस वक्त भी फ्लैट मालिकों ने FRRO को किसी भी विदेशी नागरिक के ठहरने की सूचना नहीं दी थी.
लखनऊ पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क
अब गोमती नगर में भी ऐसा ही मामला उजागर होने से लखनऊ पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. पुलिस का कहना है कि अब ईस्ट ज़ोन में विशेष निगरानी रखी जा रही है और बिना एफआरआरओ रजिस्ट्रेशन के विदेशी नागरिकों को ठहराने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लखनऊ जैसे महत्वपूर्ण शहर में लगातार इस तरह के मामले सामने आना चिंता का विषय है. इससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं, खासकर तब जब लखनऊ कई बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजन और निवेश सम्मेलन (Summit) का मेजबान बनता है.
पुलिस और प्रशासन की है नजर
पुलिस और प्रशासन अब ऐसे होटलों, गेस्ट हाउसों और रिहायशी परिसरों पर नजर रख रहे हैं, जहां विदेशी नागरिकों का आना-जाना हो रहा है. सुरक्षा एजेंसियों ने साफ कर दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.यही वजह है की पुलिस लगातार सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे लोगो को भी चेक कर रही है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके की हर संदिग्ध पर पुलिस की नजर है.
'अगर किसी ने छेड़ा तो...', पहलगाम हमले पर CM योगी को पाकिस्तान को अल्टीमेटम