लखनऊ के कैसरबाग इलाके में मौजूद मछली मंडी में लगभग 150 साल पुराना पेड़ गिर गया. वहीं इस घटना में एक की मौत हुई है और चार लोग घायल हो गए. मौके पर अफरा तफरी देखने को मिली. एसडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य को धार दी. वहीं पेड़ एक मकान पर गिरा जिससे घर पूरी तरह ढह गया है.

Continues below advertisement

बता दें कि इस क्षेत्र में लाल सोनकर का घर था और इसी घर के कैंपस में पीपल का विशालकाय पेड़ भी मौजूद था अचानक पेड़ गिर गया और घर की दीवार को तोड़ते हुए मछली मंडी की ओर गिरा. मछली विक्रेता इसकी जद में आ गए. मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएम ने भी स्थिति को देखा. वही प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया है.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले सरकार पीड़ित परिवारों के साथ

कैसरबाग मछली मंडी में पेड़ गिरने की सूचना के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक तत्काल मौके पर पहुंचे और इसके बाद अस्पताल में घायलों व परिजनों से मिले.आश्वासन दिया कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. इसके साथ ही पुराने पेड़ों को चिन्हित कर नियमानुसार हटाने के निर्देश दिए हैं. 

Continues below advertisement

चारों घायलों की हालत खतरे से बाहर है. घायलों का समुचित उपचार कराया जा रहा है. सभी की हालत खतरे से बाहर है. जिला प्रशासन व संबंधित विभागों को जिले भर में पुराने पेड़ों को चिन्हित करने एवं नियमानुसार उन्हें हटाने के निर्देश दिए गए हैं. 

चश्मदीदों ने क्या कहा?

घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी देखने को मिली प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अचानक तेज आवाज आई और ऐसा लगा मानो सब कुछ हिल गया हो. कुछ देर तक सन्नाटा छा गया और थोड़ी देर बाद चीख पुकार मच गई. 

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि इस हादसे में रामू नामक व्यक्ति हताहत और रिजवान, शोएब, अभिषेक व मोहम्मद अरमान रसूल घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.