एबीपी गंगा। यहां गोंडा में चोरी और लूट की लगातार हो रही वारदातों के कारण कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। जिले में चोरों की बढ़ती वारदातों ने पुलिस के हौसले पस्त कर रखे हैं। यहां तक कि चोरों की नजर अब भगवान के घर यानि मंदिर पर भी लगी है। यहां भी चोर सेंधमारी करने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला इटियाथोक करुवापारा का है। यहां बीती रात शातिर चोरों ने राम-जानकी मंदिर से अष्टधातु से बनी श्री राम, जानकी और लक्ष्मण की मूर्ति चुरा ली। चोरी हुई मूर्तियों की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।
गौरतलब है कि करीब पांच साल पहले भी इसी मंदिर से लक्ष्मण जी की अष्टधातु की मूर्ति चोरी हुई थी। इस चोरी का भी आज तक खुलासा नहीं हो पाया है। उस वक्त लोगों ने चंदा इकट्ठा करके मंदिर में पीतल की सोने की मूर्ति रखवाई थी। चोरों की इस घटना के बाद से आस-पास के गांवों में रहने वाले लोगों में मूर्ति चोरी की घटना के बाद से ही आक्रोश देखने को मिल रहा है।
उधर, मंदिर के पुजारी राधेश्याम मिश्रा ने बताया कि मंदिर में चोरी होना एक बड़ी घटना है। उन्होंने बताया कि पिछली बार तो एक मूर्ति चोरी हुई थी, इस बार तो तीनों मूर्तियां चोरी हो गई हैं।
वहीं, मंदिर में चोरी की वारदात की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से चोरी को लेकर पूछताछ की। वहीं, फॉरेंसिक जांच टीम भी मौके पर पहुंची है। पुलिस के मुताबिक वे जल्द ही चोरों का पता लगा लगेंगे।