UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चौंकाने वाला फैसला लिया. उन्होंने उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है. माना जा रहा था कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) नगीना सीट से ताल ठोंक सकते हैं. चर्चा भी थी कि सपा के समर्थन से चंद्रशेखर आजाद को इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) का नगीना में लोकसभा प्रत्याशी बनाया जा सकता है. अब सपा ने नगीना सीट से मनोज कुमार के नाम की घोषणा कर दी. 


हाल ही के दिनों में भीम आर्मी चीफ चंद्रेशखर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में चंद्रशेखर आजाद सपा मुखिया अखिलेश यादव पर काफी तीखे हमले किए थे. इस दौरान चंद्रेशखर ने कहा था कि  वह कह रहे हैं, मेरे बिना सपा खतौली सीट भी नहीं जीत पाती. इतना ही नहीं चंद्रशेखर ने ये भी कह दिया था कि अगर इनका बस चले तो ये लोग हमें पैदा होने से भी रोक देते. इस दौरान चंद्रशेखर सपा मुखिया को लेकर काफी तल्ख और गुस्से में नजर आए थे.


नगीना से अखिलेश ने इस प्रत्याशी पर लगाया दांव


बता दें कि भीम आर्मी चीफ ने नगीना से चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की थी. मैनपुरी लोकसभा और खतौली-रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में चंद्रशेखर आजाद सपा गठबंधन के साथ दिखाई दिए थे. अटकलें लगायी जा रही थीं कि I.N.D.I.A गठबंधन में अखिलेश यादव चंद्रशेखर आजाद की पार्टी को शामिल कर सकते हैं. अब अखिलेश यादव ने नगीना से मनोज कुमार को सपा का लोकसभा उम्मीदवार बनाकर चंद्रशेखर आजाद का पत्ता काट दिया है. 


I.N.D.I.A गठबंधन से कटा चंद्रशेखर आजाद का पत्ता


सपा की इस लिस्ट के मुताबिक बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार चुनावी मैदान में उतरेंगे. सपा ने मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मिक, लालगंज से दरोगा सरोज को प्रत्याशी बनाया है. एक लोकसभा सीट भदोही को टीएमसी के लिए छोड़ा गया है. जानकारों का कहना है कि नगीना से मनोज कुमार को लोकसभा का प्रत्याशी बनाना चौंकाने वाला फैसला है. अखिलेश यादव का फैसला चंद्रशेखर आजाद के लिए बड़ा झटका है.


फोटो खिंचाई, साथ बिठाया लेकिन नहीं ज्वाइन कराई BJP, बसपा चीफ के करीबी के साथ यूपी में हो गया खेल!