Lok Sabha Election 2024: यूपी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन पूरा हो गया है, दूसरे चरण में आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इस चरण में कुल 91 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसे लेकर यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म यानी एडीआर ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट में सपा को लेकर हैरान करने वाली बात सामने आई है, दूसरे चरण में सपा के सारे प्रत्याशी दागी हैं. 

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे चरण में आठ सीटों पर कुल 91 उम्मीदवारों में से 21 प्रत्याशियों ने अपने हलफनामे में आपराधिक मुकदमे होने की जानकारी दी है. इनमें से 16 उम्मीदवारों पर गंभीर मामले हैं. समाजवादी पार्टी से इस चरण में चार प्रत्याशी मैदान में हैं और इन सभी उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमें दर्ज है

इन उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमेदागी उम्मीदवारों की लिस्ट में बसपा, कांग्रेस और बीजेपी भी पीछे नहीं है. बसपा के आठ में तीन प्रत्याशी दागी है तो वहीं बीजेपी के दो और कांग्रेस पार्टी के भी दो उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. दूसरे चरण में 9 महिला उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं.

किस पार्टी से कितने प्रत्याशी करोड़पतियूपी में दूसरे चरण में गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर, मथुरा, मेरठ और अलीगढ़ सीट पर चुनाव होना है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 91 मे से 42 उम्मीदवार करोड़पति हैं. बसपा के सभी आठ उम्मीदवार करोड़पति प्रत्याशियों की सूची में शामिल हैं. इसके अलावा भाजपा के सात, सपा के चार और कांग्रेस के तीन उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनमें सबसे ज्यादा अमीर बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी हैं. 

दूसरे नंबर पर अमरोहा से बीजेपी प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर का नाम है. जिसमें पास 214 करोड़ की संपत्ति है. इस लिस्ट में गौतमबुद्ध नगर से सांसद महेश शर्मा का ना भी शामिल हैं. उनके पास 83 करोड़ की संपत्ति है. वहीं मथुरा से निर्दलीय प्रत्याशी प्रवेशानंद पुरी के पास सबसे कम संपत्ति है. 

Dimple Yadav Net Worth: डिंपल यादव के पास नहीं है कार, बेटी का लंदन के बैंक में अकाउंट, जानें- कुल कितनी संपत्ति