Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार अमेठी और रायबरेली के चुनाव प्रचार में जुटी हुई है और अपने आक्रामक अंदाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले कर रही है. प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी मुद्दों की बात नहीं करते जिस पर अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए चुनौती दी कि कांग्रेस  खुद मुद्दों से भाग रही है. पता चल जाएगा किसमें कितना दम है. 


सांसद स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी के बयान पर जवाब देते चुनौती दी और कहा, "मेरी आज इन सबको चुनौती है..आप अपना चैनल पिक करिए, एंकर चुनिए..मुद्दा चुनिए..स्थल चुनिए.. तारीख चुनिए..दोनों भाई बहन एक तरफ और भाजपा के एक प्रवक्ता एक तरफ़..दूध का दूध, पानी का पानी वहीं हो जाएगा किसमें कितना दम है. 


स्मृति ईरानी ने दी चुनौती
स्मृति ईरानी ने कहा, कांग्रेस पार्टी खुद मुद्दों से भाग रही है. अगर मुद्दों पर बात करने का दम है तो फिर कहती हूं चैनल बताएं, रिपोर्टर बताएं..स्थल बताएं..तारीख बताएं.. मुद्दा बताएं. हमारी पार्टी से सुधांशु त्रिवेदी जी है काफी हैं. दोनों भाई-बहन एक तरफ और त्रिवेदी जी एक तरफ..पता चल जाएगा. 



दरअसल उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी ने जब से चुनाव प्रचार की कमान संभाली है, तब से यहां की सियासत गर्माई हुई है. ओबीसी रिजर्वेशन में मुस्लिमों का आरक्षण देने के सवाल पर प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर लोगों को भटकाने के लिए झूठी बातें फैलाने का आरोप लगाया और पीएम मोदी को चुनौती दी थी कि पीएम मोदी उनके भाई राहुल गांधी से महंगाई, रोज़गार और गरीबी जैसे मुद्दों पर बहस करें हम तैयार हैं. 


प्रियंका गांधी ने इस लड़ाई को राम और रावण के बीच का युद्ध बताया और कहा कि भगवान राम ने जब रावण को हराया था तब उनके पास सत्ता नहीं थी वो वनवास पर थे. फिर भी उन्होंने रावण को हरा दिया था. 


रात में प्रियंका गांधी ने बिना माइक, गाड़ी पर खड़े होकर दिया भाषण, देखें- Video