BJP Manifesto News: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अपना चुनाव घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) आज रविवार (14 अप्रैल) को जारी कर दिया है. भाजपा के इस संकल्प पत्र पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा सांसद डिंपल यादव भाजपा के संकल्प पत्र पर कहा कि सरकार खाली थालियां बजवाती है, जनता सरकार बदलने के लिए तैयार है.


सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि हमारा युवा इस बात को समझ गया है कि भाजपा अपने वादों को पूरी नहीं कर सकी है. कोई गारंटी नहीं है, मौजूदा सरकार की. किसानों की दुगनी आय की बात की थी, काला धन लाने का वादा किया था. इनकी गारंटी नहीं है सिर्फ घंटी है, ये सरकार खाली थालियां बजवाती है. जनता सरकार बदलने के लिए तैयार है.


भाजपा के संकल्प पत्र डिंपल यादव ने क हा कि इन सभी बातों को सरकार अमल नहीं कर पाई उनकी गारंटी फेल है. वन नेशन वन इलेक्शन की बात नहीं है ये संविधान को खत्म करने की बात है. पहले इन्होंने कहा था कि वन नेशन वन टैक्स आ जाएगा लेकिन आज सबको पता है कि देश में कितने तरह के टैक्स हैं. जब चुनाव पास आते हैं तभी राशन देने का काम करते हैं. चुनाव खत्म होने के बाद अपने हाथ खींच लेते हैं.


वहीं भाजपा के संकल्प पत्र पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी तंज कसा है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कह कि जनता ने जब अपने सनुहरे भविष्य को विकल्प के रूप में चुनते हुए, इंडिया गठबंधन को जिताने व भाजपा को हराने का संकल्प ले ही लिया है, ऐसे में  भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ किसी काम का नहीं. अखिलेश यादव ने कहा कि झूठ और जुमले जिनकी पहचान बन गये हों जनता न उनके संकल्प-पत्र पर विश्वास कर रही है न भविष्य की गारंटी पर.


Lok Sabha Elections 2024: मायावती का मंच से बड़ा एलान, सरकार बनी तो 'पश्चिमी यूपी' होगा अलग राज्य