Prayagraj Sabha Elections 2024: संगम नगरी प्रयागराज में वैसे तो छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे, लेकिन यहां का सरकारी अमला अभी से चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. प्रयागराज में इन दिनों चुनाव ड्यूटी करने वाले सरकारी अफसरों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. मतदान के दिन किस तरह से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाना है, किस तरह से एजेंटस को डेमो दिखाया जाना है और किस तरह से मतदान के बाद उन्हें सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया जाना है. कर्मचारियों को इस बारे में जानकारी दी जा रही है. ट्रेनिंग देने का यह कार्यक्रम कई जगहों पर आयोजित किया जा रहा है.

चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को यह भी बताया जा रहा है कि  ईवीएम से किसी तरह की छेड़छाड़ कतई संभव नहीं है. कर्मचारियों को यह भी बताया जा रहा है कि अगर मॉक पोल या मतदान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कोई गड़बड़ी आती है तो उसे कैसे ठीक किया जाएगा. अगर वह ठीक नहीं होती है तो मशीन को कैसे बदला जा सकता है. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ ही कर्मचारियों को वीवीपीएटी के बारे में भी जानकारी देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है.

संगम नगरी प्रयागराज में लोकसभा की दो सीटें फूलपुर और इलाहाबाद हैं. यहां 29 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा. प्रयागराज में चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को सेलेक्ट कर लिया गया है. हालांकि ड्यूटी करने वाले अफसरो और कर्मचारियों को अभी यह नहीं बताया गया है कि उनकी ड्यूटी कहां लगेगी. यहां नामांकन 29 अप्रैल से शुरू होगा. प्रयागराज में प्रमुख पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.

UP Lok Sabha Election 2024: 'उसने जनता के साथ विश्वासघात किया', अमरोहा में मायावती ने कुंवर दानिश अली पर साधा निशाना