Varanasi Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इसके पहले वह 13 मई को वाराणसी में रोड शो करेंगे और अगले दिन 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावक को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार काशी के वैदिक ब्राह्मण और ज्योतिष विद्या के जानकार माने जाने वाले पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ पीएम मोदी के प्रस्तावक होंगे. यह तय हो चुका है, इस बात की पुष्टि उन्होंने स्वयं एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान की है.


कौन हैं पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़


पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ वाराणसी के रामघाट गंगा किनारे रहते हैं. उनकी पुरानी पीढ़ी मुलतः दक्षिण भारत के तमिलनाडु में रहती थी और यह ज्योतिष विद्या व भारतीय सनातन परंपरा के प्रकांड विद्वान माने जाते हैं. इसके अलावा इन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर और अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सहित कई प्राचीन धर्मस्थलों के शुभ मुहूर्त को भी निर्धारित किया है. यह पहली बार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त को लेकर चर्चा में आए. इसके अलावा जब प्रधानमंत्री मोदी और अन्य वैदिक ब्राह्मण के साथ अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तब यह स्वयं गर्भ गृह में मौजूद थे. पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ की गिनती काशी के विद्वान वैदिक ब्राह्मणों में की जाती है.


जब एबीपी लाइव ने पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ से पीएम मोदी के प्रस्तावक होने को लेकर पूछा तो उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि हां मुझसे संपर्क किया गया है और यह उनका निर्णय है. वह देश के राजा हैं और देश का नेतृत्व कर रहे हैं. अगर मुझे इसके लिए आमंत्रित किया गया है, तो ठीक है मुझे स्वीकार है. नामांकन स्थल तक जाने की और सभी व्यवस्थाओं को अभी उनके द्वारा तय किया जाएगा. नामांकन स्थल पर जाने के कार्यक्रम को लेकर अभी हमें कोई जानकारी नहीं है. हमारा राष्ट्र समृद्ध और खुशहाल रहे यही हमारी ईश्वर से प्रार्थना है.


Lok Sabha Elections 2024: सपा ने मिर्जापुर सीट पर प्रत्याशी बदलकर कर दिया बड़ा खेल, अनुप्रिया पटेल की बढ़ेगी टेंशन?