UP News: उत्तर प्रदेश में रविवार के दिन बीजेपी (BJP) के कार्यक्रमों की भरमार पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 9 साल के जो कार्यकाल हैं, उसका रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच लेकर जा रहे हैं. हमारी सरकार ने पीएम मोदी के नेतृत्व में जो काम किए हैं, घोषणा पत्र और संकल्प पत्र में जो बात कही थी, उन लोगों के बीच में जाकर ये विषय रख रहे हैं कि आपने इन मुद्दों पर हमें जनादेश दिए और हमने यह काम किए.


इस मौके पर भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें जीत रहे थे, उन्हें सपना देखने का अधिकार है लेकिन सपना धरातल में नहीं बदल सकते क्योंकि प्रदेश की जनता पीएम मोदी के जो काम हैं, उन कामों के आधार पर एक बार फिर से सभी सीटें बीजेपी को जिताने का काम करेगी.


'सबका साथ-सबका विश्वास के फॉर्मूले पर बीजेपी बढ़ रही आगे'


वहीं अखिलेश यादव के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि एनडीए को पीडीए ही हरा सकता है. इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी का जो स्वरूप है, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के 140 करोड़ लोग हैं. पीएम मोदी हमेशा उन्हें संबोधित करते हैं. सबका साथ-सबका विश्वास के फॉर्मूले पर बीजेपी आगे बढ़ रही है. इन लोगों ने हमेशा सरकारी योजनाओं में सरकार के रहते भेदभाव किए, उससे सपा के वोटर को ही केवल लाभ मिला, बाकी लोगों को जिस प्रकार से इन्होंने छुड़ाएं तो केवल सपा के विचार से जुड़े कुछ लोग इनके साथ हैं, बाकि जनता इनका बहिष्कार कर चुकी है. अब समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनने की ओर बढ़ रही है.


क्या बीजेपी संगठन में होगा बदलाव?


इसके अलावा शिवपाल यादव के विपक्ष के 75 सीट जीतने के बयान पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि चाचा-भतीजे कोई अलग-अलग थोड़े हैं. सपा का संकल्प था कि 400 से ज्यादा सीटें विधानसभा में जीतेंगे लेकिन प्रदेश की जनता ने उन्हें दिखा दिया. ऐसे ही लोकसभा में भी उनके पास समाज में टकराव पैदा करना तनाव पैदा करना चाहते हैं. विभेद पैदा करना जनता के जो विषय हैं, उससे ध्यान हटाना उनका मकसद है. हमारा संकल्प विकास है, हम जनता के बीच में जा रहे हैं. साथ ही महा संपर्क अभियान के बाद बीजेपी संगठन में होने वाले बदलाव पर उन्होंने कहा कि बहुत बड़े परिवर्तन की स्थिति नहीं है. आंशिक पुनर्गठन होगा, जैसा प्रदेश में किया है, ऐसे ही हल्का-फुल्का जिले में बदलाव करेंगे.


ये भी पढ़ें- UP Crime News: विधवा महिला से युवक करता था फोन पर बात, नाराज बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर किया ये काम