UP News: केंद्र सरकार (Central Government) के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी (BJP) की ओर से पूरे देश में महा संपर्क अभियान चलाकर उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं. इसी कड़ी में बुधवार को उत्तर प्रदेश के महाराजगंज (Maharajganj) में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान मंच से केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय वित्त मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने सरकारी लाभार्थियों को आवास की चाबी के साथ ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को चेक वितरित किए.


इस मौके पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 350 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. यूपी की जनता सपा, बसपा और कांग्रेस को खाता नहीं खोलने देगी. वहीं जो महागठबंधन बना रहे हैं, उनके लिए खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाला हाल होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव 80 सीटों का अहंकार दिखा रहे हैं, उनका भी प्रदेश में खाता नहीं खुलेगा.


'पीएम मोदी गरीबों का दर्द समझते हैं'


केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन 9 सालों में देश के सभी वर्गों के लिए समर्पित रहे. पीएम मोदी गरीबी को देखकर बड़े हुए हैं इसलिए वह गरीबों का दर्द जानते और समझते हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार रूपी कैंसर से गंभीर बीमारी को खत्म करने के लिए देश के 50 करोड़ लोगों का जन धन योजना के तहत खाता खोलने का काम किया. कांग्रेसी सरकार थी तो केंद्र से जब 100 चलता था तो सिर्फ लोगों के पास 15 रुपये पहुंचता था. पीएम मोदी ने 9 सालों में 3000000 करोड़ रुपये अलग-अलग योजनाओं में हिंदुस्तान के गरीबों को उनके खातों में धन भेजने का काम किया है. अगर सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार होती तो यह पैसा गरीबों तक नहीं पहुंच पाता.


'पीएम मोदी के हाथों में फिर से होगी देश की बागडोर'


डिप्टी सीएम ने कहा कि 2014 में देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का फैसला लिया था. देश ने 282 सांसद भेजे थे और अकेले दम पर बीजेपी ने सरकार बनाने का काम किया था. वहीं 2017 में प्रदेश की जनता ने 40 विधायकों से 325 विधायकों को विधानसभा में भेजने का काम किया था. इसके बाद 2019 में सपा, बसपा और कांग्रेस एक हो गए थे. सापनाथ, नागनाथ, कालियानाथ एक हो गए थे और मोदी को पीएम नहीं बनने देंगे लेकिन इनके एक हो जाने के बाद भी 2019 में 300 से ज्यादा सीट देकर फिर से एक बार पीएम बनाया. 2024 में नरेंद्र मोदी को इस देश के जनता 350 से ज्यादा सीटें जिताने का काम करेंगे और एक बार फिर से देश की बागडोर उनके हाथ में होगी.


नीतीश कुमार का खाता भी नहीं खुल पाएगा- मौर्य


मौर्य ने कहा कि हमने बोला था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाएंगे जो बनकर तैयार हो रहा है. वहीं एक देश में एक कानून लाने का काम करने की शुरुआत हो गई. धारा 370 हटाने की बात कही थी, वह भी हटा दिया. यह जो कांग्रेस, सपा, बसपा और अन्य पार्टी वाले हैं, यह घबरा रहे हैं कि जब तीसरी बार चुनाव होगा तो बीजेपी 350 के पार हो जाएगी इसीलिए विरोधी घबराए हुए हैं. 23 तारीख को नीतीश कुमार पटना में रैली कर रहे हैं लेकिन 2024 में इनका खाता भी नहीं खुल पाएगा. अखिलेश यादव भी प्रदेश में खाता नहीं खोल पाएंगे.


ये भी पढ़ें- UP News: सुल्तानपुर जेल में पेड़ से लटका मिला दो कैदियों का शव, कांग्रेस नेता की हत्या में थे आरोपी