UP News: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल लगे हुए हैं. बीजेपी को घेरने के लिए इस चुनाव में INDIA गठबंधन तैयार हो रहा है. विपक्षी पार्टियों के इस गठबंधन में पीएम फेस के अलावा सीटों को लेकर भी पेंच फंसा हुआ है. राजनीतिक दल अपने-अपने दांव लगा रहे हैं. बीते दिनों जेडीयू ने अपना राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें पार्टी अध्यक्ष के तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुना गया.


इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया. इसके बाद सर्वसम्मति से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में जेडीयू के पदाधिकारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा लेने के लिए आए थे. इस कार्यकारिणी की तस्वीरें बाहर आने के बाद यूपी में भी हलचल बढ़ गई. सूत्रों का कहना है कि जेडीयू यूपी में भी एक सीट पर अपना दावा कर सकती है. 




Ram Mandir Inauguration: रामलला प्राण प्रतिष्ठा में सोनिया गांधी को न्योते पर VHP की पहली प्रतिक्रिया, बताया किसने दिया निमंत्रण?


इस तस्वीर से लगाए जा रहे कयास
इसकी मुख्य वजह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक तस्वीर को बताया जा रहा है. इस बैठक में यूपी में जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. सूत्रों की माने तो धनंजय सिंह को पार्टी यूपी में अपना उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है. इसके लिए INDIA गठबंधन की आगामी बैठक में जेडीयू भी जौनपुर लोकसभा सीट की डिमांड रख सकती है. चर्चा है कि पार्टी इसी सीट से धनंजय सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है. 


दरअसल, धनंजय सिंह की गिनती पूर्वांचल के बड़े बाहुबलियों में होती है. बीते विधानसभा चुनाव के दौरान जेडीयू ने इसी इलाके में अपने उम्मीदवार उतारे थे. जेडीयू ने धनंजय सिंह को भी जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव में धनंजय सिंह पार्टी के एक मात्र उम्मीदवार थे जिन्होंने अपनी जमानत बचाई. लेकिन पार्टी इंडिया गठबंधन के साझा उम्मीदवार के तौर पर धनंजय सिंह को मौका दे सकती है. बता दें धनंजय सिंह पहले भी दो बार विधायक और एक बार जौनपुर से सांसद रह चुके हैं.