Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने में जुटी BSP, बीजेपी को घेरने के लिए बनाया ये प्लान
Lok Sabha Elections 2024: बसपा के महानगर अध्यक्ष अखिलेश अंबेडकर ने बताया कि मायावती के निर्देश पर इस समय हम प्रत्येक विधानसभा के अंदर जो बूथ स्तर के अधिकारी हैं, उनको रिव्यू कर रहे हैं.

UP News: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी फिर से पूरी तरह अपनी पुरानी रणनीति पर काम करती नजर आ रही है. इसी को लेकर बसपा एक तरफ संगठन की मजबूती तो दूसरी तरफ कैडर कैंप की तैयारी कर रही है. पार्टी प्रदेश भर में कैडर कैंप करके कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को मिशन के साथ-साथ विचारधारा के बारे में बताते हुए 2024 की सियासी जमीन तैयार करेगी. इसे लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती ने सभी पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए हैं. पार्टी प्रदेश में करीब 17 हजार कैडर कैंप करेगी. कैडर कैंप के माध्यम से बसपा 85 लाख से एक करोड़ लोगों तक सीधे पार्टी का संदेश पहुंचाने की तैयारी है.
बसपा के महानगर अध्यक्ष अखिलेश अंबेडकर ने बताया कि मायावती के निर्देश पर इस समय हम प्रत्येक विधानसभा के अंदर जो बूथ स्तर के अधिकारी हैं, उनको रिव्यू कर रहे हैं. उनमें असक्रिय कार्यकर्ताओं की जगह सक्रिय कार्यकर्ता जोड़ रहे हैं. अगस्त के बाद सेक्टर या जोन वार कैडर कैंप का आयोजन किया जाएगा. इससे 2024 का जब चुनाव हो तो बसपा अधिक से अधिक सीट जीते और मायावती को प्रधानमंत्री बना सकें.
'सत्ताधारी पार्टी अधिकारों को खत्म कर रही'
अखिलेश अंबेडकर ने कहा कि बसपा एक राजनीतिक पार्टी के अलावा एक मिशन और विचारधारा है. इन कैडर के माध्यम से जो बसपा की विचारधारा है, उसको समाज के बीच ले जाने का काम करते हैं. पूरे देश में जो सर्व समाज के लोग हैं, उनको जोड़ने का हम काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान में सभी जाति-धर्म के लोगों के लिए अधिकार देने का काम किया, उन अधिकारों को आज देश की सत्ताधारी पार्टी खत्म करने का काम कर रही है, ऐसी चीजों को लेकर हम जनता को जागरूक करेंगे.
कैडर कैंप में किसे बुलाया जाएगा?
बीएसपी के कैडर कैंप में सेक्टर कमेटी के पदाधिकारी को तो विशेष रूप से बुलाया जाएगा. इसके अलावा उस सेक्टर के अंतर्गत जो पार्टी के प्रधान, पूर्व प्रधान हैं या जो बसपा को मानने वाले वरिष्ठ लोग हैं, जो समर्थक हैं और साथ में लगे रहते हैं, ऐसे लोगों को एक जगह इकट्ठा करके कैडर कैंप किया जाएगा. अखिलेश अंबेडकर ने बताया कि हर कैंप में 500 से 600 लोग इकट्ठा होते हैं और हम अपनी बात बताने का काम करते हैं. इस तरह लाखों लोगों तक पार्टी का संदेश पहुंचाएंगे. हमारी कोशिश है कि हर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में हम अपनी बात को पहुंचाएं, जिससे चुनाव में फायदा मिल सके.
यूपी में 1,74,308 बूथ
बसपा कैडर कैंप का आयोजन सेक्टर वार करेगी. एक सेक्टर में करीब 10 से 12 बूथ आते हैं. प्रदेश में 1,74,308 बूथ हैं. इस हिसाब से लगभग 17 हजार कैडर कैंप का आयोजन होगा. एक कैंप में 500 से 600 लोग आते हैं तो मतलब पार्टी सीधे-सीधे 85 लाख से लेकर एक करोड़ लोग तक अपना संदेश, इसके माध्यम से पहुंचाएगी.
ये भी पढ़ें- Gangster Sanjeev Jeeva: गैंगस्टर संजीव महेश्वरी की हत्या पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
Source: IOCL





















