UP News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियों में जुटी बीजेपी (BJP) महा जनसंपर्क अभियान के जरिए रणनीति बनाएगी. महा जनसंपर्क अभियान को बीजेपी ने सुशासन का नाम दिया है. केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी ने 1 जून से महा जनसंपर्क अभियान शुरू किया है. बीजेपी की रणनीति जून की तपती गर्मी में घर-घर पहुंचकर विपक्षी दलों दबाव बनाने की है. 30 जून तक चलने वाले महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर अलग-अलग कार्यक्रम होने हैं.


हर लोकसभा सीट पर 7 कार्यक्रम की पार्टी ने रूपरेखा तैयार की है. हर विधानसभा सीट पर चार कार्यक्रम होने हैं. कुल मिलाकर एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर बीजेपी 11 अलग-अलग कार्यक्रम करेगी. सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य सिर्फ वोटर तक पहुंच बनाने की है. नेता और कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को बताकर लोगों से 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर समर्थन मांगेंगे. उत्तर प्रदेश में महा जनसंपर्क अभियान की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रदेश महामंत्री संजय राय ने लोकसभा सीटों पर होनेवाले कार्यक्रमों की जानकारी दी. 



  • मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • हर लोकसभा सीट पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मीट

  • कार्यकर्ताओं के साथ सांसद, विधायक की टिफिन बैठक

  • प्रबुद्ध सम्मेलन, व्यापारी वर्ग सम्मेलन और जनसभाएं


कार्यक्रम के बाद हर लोकसभा क्षेत्र के 1000 विशिष्ट, पद्म पुरस्कार विजेता परिवारों से बीजेपी पदाधिकारियों की मुलाकात भी महा जनसंपर्क अभियान में शामिल है. हर लोकसभा सीट पर 50 टीमें 20-20 परिवारों से संपर्क कर आशीर्वाद हासिल करेंगी. बीजेपी से जुड़े परिवार को 2024 के लोकसभा चुनाव में भी साथ आने को कहा जाएगा. परिवारों से बातचीत कर बीजेपी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को बताया जाएगा.


विधानसभा की सीटों पर भी कार्यक्रम तय


संजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटों पर भी पार्टी ने अलग-अलग कार्यक्रम तैयार किए हैं. महा जनसंपर्क अभियान के तहत हर विधानसभा सीट पर 4 कार्यक्रम होंगे. तकरीबन 1600 से ज्यादा कार्यक्रम बीजेपी 403 विधानसभा सीटों पर करेगी. विधानसभा सीटों पर होनेवाले कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से हैं.



  • हर विधानसभा सीट पर लाभार्थियों का सम्मेलन

  • हर सीट पर टिफिन बैठक, कार्यकर्ताओं की बैठक

  • बीजेपी के सभी 7 मोर्चों का संयुक्त सम्मेलन भी होगा


सभी कार्यक्रम 20 जून तक हो जाने हैं. 21 जून से लेकर 30 जून तक 43- 44 डिग्री की भीषण गर्मी में हर घर से बीजेपी के बूथ कार्यकर्ता संपर्क करेंगे. लोगों को सरकार के कामकाज से जुड़े पंपलेट बांटेंगे. घरों के बाहर स्टीकर भी लगाएंगे. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं. हर सीट पर बीजेपी 7 कार्यक्रम कर रही है. कुल मिलाकर महा जनसंपर्क अभियान के दौरान 560 कार्यक्रम बीजेपी लोकसभा सीटों पर करने वाली है. 2024 के चुनाव से पहले बीजेपी की तैयारी विपक्षी दलों पर प्रेशर बनाने की भी है. जाहिर है लोकसभा चुनाव से करीब 1 साल पहले बीजेपी की कवायद कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, सांसदों, मंत्रियों और विधायकों को जनता के बीच भेजने की है.


ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों और सुब्रत पाठक के मामले को लेकर BJP पर अखिलाश यादव का हमला, कहा- 'अगर ये किसी और...'