Lok Sabha Election 2024 UP: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन फाइनल हो गया है. यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. कांग्रेस यूपी की जिन 17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाएगी उनके संभावित नाम भी सामने आ गए हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस जल्द ही अपने हिस्से में आईं यूपी की 17 सीटों पर नाम फाइनल कर सकती है.

यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए संयुक्त प्रेस वार्ता में यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि देश की संस्कृति बचाने की लड़ाई है. यूपी की 80 लोकसभा सीट हैं, जिसमें 17 सीटों पर कांग्रेस और शेष 63 सीटों पर इंडिया गठबंधन के अन्य उम्मीदवारों का कांग्रेस समर्थन करेगी.

कांग्रेस की 17 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नाम 

रायबरेली- प्रियंका गांधीअमेठी- राहुल गांधी/दीपक सिंहकानपुर नगर- अजय कपूरफतेहपुर सीकरी- रामनाथ सिकरवारबांसगांव-कमल किशोर कमांडोसहारनपुर- इमरान मसूदप्रयागराज- संजय तिवारी/अनुग्रह नारायण सिंहमहराजगंज- सुप्रिया श्रीनेतवाराणसी- राजेश मिश्र/अजय रायअमरोहा- दानिश अलीझांसी- प्रदीप जैन आदित्यबुलंदशहर- प्रशांत बाल्मीकि/अम्बरीश गौतम/शिवराम बाल्मीकिगाजियाबाद- डॉली शर्मामथुरा- प्रदीप माथुरसीतापुर- राकेश राठौरबाराबंकी- तनुज पुनियादेवरिया- अजय कुमार लल्लू/अखिलेश प्रताप सिंह

यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन का एलान के बाद यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अविनाश पांडे ने कहा था कि इंडिया गठबंधन बीजेपी को सत्ता से हटाने में सक्षम है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बार-बार कहा है कि 2014 में यूपी से ही बीजेपी आई थी और 2024 में यहीं से बीजेपी सत्ता से बाहर जाएगी.

वहीं सपा-कांग्रेस गठबंधन पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा,"समाजवादी पार्टी शुरू से ही गठबंधन चाहती थी, थोड़ी देरी हुई क्योंकि बीजेपी हमारे सामने खड़ी हुई है. मैं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि गठबंधन अपनी मंजिल तक पहुंच गया है. इसके परिणाम बहुत अच्छे होंगे और लोग हमारा समर्थन करेंगे क्योंकि युवा, महिलाएं, किसान ये सभी नाराज और निराश हैं। आने वाले चुनाव में लोग हमें वोट देंगे."

Lok Sabha Election 2024: यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन से गदगद हैं डिंपल यादव, सपा सांसद ने राहुल गांधी पर भी दिया बयान