Akhilesh Yadav on Salman Khurshid: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन फाइनल हुआ है. जिसमें कांग्रेस यूपी की 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार (23 फरवरी 2024) को फर्रुखाबाद सीट को लेकर मतदाताओं से उनका समर्थन करने की अपील की. गठबंधन में यह सीट सपा के पास है और सपा ने इस अपना उम्मीदवार भी उतार दिया है. सलमान खुर्शीद के बगावती तेवर को लेकर अब खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव का बयान सामने आया है.


कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने फर्रुखाबाद सीट को लेकर अपने एक्स पर एक पोस्ट किया है. जिसे लेकर अब पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि लोहिया जी फर्रुखाबाद से ही अपना पहला चुनाव जीते थे, हमें उम्मीद है कि वह ट्वीट को डिलीट कर देंगे. अखिलेश की प्रतिक्रिया के बाद माना जा रहा है कि सलमान खुर्शीद अपना पोस्ट खुद डिलीट कर देंगे. 


क्या लिखा था सलमान खुर्शीद ने


कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"फर्रुखाबाद से मेरे रिश्तों के कितने इम्तिहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल मेरा नहीं पर हमारे सब के मुस्तकाबिल का है, आने वाली नस्लों का है. किस्मत के फैसलों के सामने कभी झुका नहीं, टूट सकता हूँ, झुकुंगा नहीं. तुम साथ देने का वादा करो, मैं नगमे सुनाता रहूँ."


क्या है फर्रुखाबाद सीट का गणित


माना जा रहा है कि सलमान खुर्शीद अपने लिए इस सीट को मांग रहे थे लेकिन यह सीट कांग्रेस नहीं बल्कि सपा के हिस्से में है. वहीं मौजूदा समय की बात की जाए तो फर्रुखाबाद सीट पर बीजेपी का कब्जा है, इस समय मुकेश राजपूत बीजेपी के सांसद हैं. पिछले दो चुनावों में वह इस सीट पर जीते हैं. वहीं साल 2009 और साल 1991 में इस सीट पर सलमान खुर्शीद ने जीत दर्ज की थी. इसके साथ ही सपा के चंद्रभूषण सिंह ने साल 1999 और 2004 में जीत हासिल की थी.


यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने पर सरकार को घेरा


बता दें कि बहराइच में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व सांसद की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे थे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने के मामले पर यूपी सरकार पर भी हमला बोला. अखिलेश यादव ने साफ तौर पर कहा कि सरकार की नीयत ही नहीं थी नौकरी देने की ऐसे में सरकार की लापरवाही से पेपर लीक हुआ है.


Ayodhya News: अयोध्या में राम भक्तों के गहने चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चोरी के सामान के साथ 16 चोर गिरफ्तार