UP Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही अब चुनाव आयोग चुनाव संपन्न कराने की प्रक्रिया पूरी करने में लग गया है. यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरु हो रही है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक दूसरे चरण के नामांकन 28 मार्च 2024 से शुरू हो रही है. दूसरे चरण में यूपी आठ लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. जिन आठ लोकसभा सीटों के आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. उम्मीदवार आज से अपना नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू कर देंगे.


उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन गुरुवार से शुरू होगा. निर्वाचन आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी कर बताया गया है कि इस चरण में यूपी आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. बताया गया कि दूसरे चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है. स्क्रूटनी 5 अप्रैल को होगी. इसके अलावा 8 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. 26 अप्रैल को मतदान होगा.


दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में जिन लोकसभा सीटों में वोटिंग होनी हैं उनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, बुलंदशहर (एससी) और मथुरा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होगा. यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के अनुसार, इन सीटों पर मतदाताओं की संख्या 1.67 करोड़ है. इनमें 90.11 लाख पुरुष मतदाता, 77.38 लाख महिला मतदाता और 787 तीसरे लिंग के मतदाता हैं. दूसरे चरण में 7,797 मतदान केंद्र और 17,677 पोलिंग बूथ होंगे. इस बीच, उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए 155 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. पहले चरण आठ संसदीय क्षेत्रों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (सुरक्षित), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा.


ये भी पढ़ें: Siddharthnagar News: भारत में अवैध तरीके से एंट्री कर रहे दो चीनी नागरिक गिरफ्तार, पासपोर्ट और कई सिम कार्ड हुए बरामद