UP Lok Sabha Election 2024: शामली पहुंचे रालोद (RLD) अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 2024 में उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों को जीत मिलेगी. उन्होंने विपक्ष के पास मुद्दों का अभाव बताया. जयंत चौधरी ने कहा कि विपक्षी नेता तय नहीं कर पा रहे कि किस मुद्दे के साथ वोट मांगने जाएं. बीजेपी से गठबंधन के बाद जाट समाज की नाराजगी पर भी उन्होंने सफाई दी. रालोद प्रमुख ने कहा कि समाज के अक्सर लोग नाराज रहते ही हैं, लेकिन मैं उनको मना लेता हूं, कुछ वो मेरी मान लेते हैं और कुछ मैं उनकी मांन लेता हूं. उन्होंने सरकार में रहकर किसानों की आवाज मजबूत करने की बात कही.


'विपक्षी नेताओं के पास मुद्दों का अभाव'


आपको बता दें कि रालोद अध्यक्ष और सांसद जयंत चौधरी शामली में शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि देश में एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवारों की विजय होने की भी उन्होंने गारंटी दी. जयंत चौधरी ने हरियाणा में मुख्यमंत्री खट्टर सरकार के बदले जाने पर बीजेपी बीजेपी का अंदरुनी मामला बताया.


एनडीए गठबंधन को मिलेगी जीत-जयंत 


उन्होंने कहा कि कुछ कमी के कारण मुख्यमंत्री  बदले जाने की नौबत आती है. रालोद प्रमुख ने कहा कि एनडीए गठबंधन में रहकर किसानों की आवाज को मजबूत करने का काम करेंगे. जयंत चौधरी पूर्व विधायक राव वारिस की मां और पूर्व विधायक कैराना बशीर अहमद के निधन पर परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त करने शामिल आए थे. लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले रालोद सुप्रीमो का शामली दौरा अहम माना जा रहा है. बुधवार को जयंत चौधरी ने शामली में प्रेस को संबोधित किया. 


UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, आपके जिले में हो सकती है बरसात, बढ़ेगी ठंड