UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश में सुभासपा बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है और एनडीए ने सुभासपा को एक टिकट दिया है. वहीं सुभासपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. सुभासपा प्रमुख और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बड़े बेटे अरविंद राजभर मुख्तार अंसारी के गढ़ माने जाने वाले घोसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.


सुभासपा के प्रवक्ता और ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने बताया कि एक सीट पर एनडीए से बात बनी है. इसी क्रम में घोसी लोकसभा सीट से अरविंद राजभर चुनाव लड़ेंगे. वहीं अरुण राजभर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"एनडीए गठबंधन अबकी बार 400 पार, फिर एक बार, मोदी सरकार. डॉ अरविंद राजभर को 70-घोसी से लोकसभा चुनाव प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं"






बता दें कि सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर राजनीति में सक्रिय रहते हैं. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी अरुण राजभर वाराणसी की शिवपुर सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें बीजेपी उम्मीदवार अनिल राजभर ने हराया था. हालांकि अब सुभासपा बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है और देखना है कि घोसी लोकसभा सीट पर क्या अरुण राजभर जीत पाएंगे या नहीं. घोसी लोकसभा सीट पर इस समय बसपा का कब्जा है. साल 2019 के चुनाव में बसपा उम्मीदवार अतुल राय ने घोसी सीट पर जीत दर्ज की थी. इस सीट पर मोदी लहर में भी बीजेपी जीत नहीं दर्ज कर पाई थी.


UP Congress Candidates List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की संभावित लिस्ट, PM मोदी के खिलाफ अजय राय को टिकट?