UP Lok Sabha Chunav 2024: मुरादाबाद की संभल लोकसभा सीट में नाबालिग लड़की वोटर आईडी कार्ड बनवाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. संभल लोकसभा सीट पर चुनाव के दौरान फर्जी आधार कार्ड से मतदान केन्द्र पर वोट डालने पहुंचने वाली बच्ची की जांच में उम्र 16 साल निकली है. इस मामले में मुरादाबाद डीएम मानवेंद्र सिंह के आदेश पर एसीएम प्रथम व कुंदरकी विधानसभा की रिटर्निग ऑफिसर प्रीति सिंह द्वारा की जा रही जांच पूरी हो गई है. 


एफआईआर की माने तो जांच में लड़की की उम्र 16 वर्ष पाई गई है. जांच में लड़की के पिता द्वारा संदिग्ध(फर्जी ) आधार कार्ड बनवाने एवं बीएलओ समद खान द्वारा उनका सहयोग कर मतदाता सूची में लड़की का नाम गलत तरीके से दर्ज कराने में दोषी पाया गया है. एईआरओ कुंदरकी विधानसभा/ तहसीलदार (न्यायायिक) बिलारी अनिल कुमार मिश्रा के तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस मामले में बच्ची के पिता मोहम्मद हनीफ और बीएलओ समद खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 166, 176, 467, 468, 471, 120 B के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.


BLO और बच्ची के पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बता दें मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा जो की संभल लोकसभा में आती है. वहां बीती 7 मई को तीसरे चरण में मतदान हुआ था. जहां कुंदरकी विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय ग्राम चतुपुर में 12 साल की बच्ची के वोट डालने पहुंचने का प्रकाश में मामला आया था. इस मामले की जांच कुंदरकी विधानसभा की रिटर्निग ऑफिसर प्रीति सिंह द्वारा की जा रही थी. आरोपियों के खिलाफ कुंदरकी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दरअसल मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक नाबालिग बच्ची मतदान करती दिखाई दी थी. इस मामले की जांच डीएम मानवेंद्र सिंह के आदेश पर एसीएम प्रथम व कुंदरकी विधानसभा की रिटर्निग ऑफिसर प्रीति सिंह द्वारा की जा रही थी. 


ये भी पढ़ें: मायावती की सरकार में मंत्री रहे अपना दल नेता को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, इस मामले में मिली जमानत