UP Lok Sabha Chunav 2024: देश में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होने हैं. तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश में 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. इन 10 लोकसभा सीटों के लिए 182 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है, जिसमें से अंतिम दिन 85 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इन नामांकन पत्रों की जांच आज 20 अप्रैल को हो सकती है तो वहीं जिनको भी नाम वापसी करनी है वह 22 अप्रैल को अपना नाम वापस ले सकते हैं, जिसके बाद असली तस्वीर निकाल के सामने आएगी.
किस सीट से कितने प्रत्याशियों ने भरा नामांकनउत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं इसमें 19 अप्रैल को 182 प्रत्याशी ने नामांकन किया है. जिसमें संभल से 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है, हाथरस से 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. आगरा में 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. फतेहपुर सीकरी में 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.
फिरोजाबाद में 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. मैनपुरी में 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. एटा में 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. बदायूं में 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. आंवला में 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. वहीं बरेली में 28 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. हालांकि असली प्रत्याशियों की सूची 22 तारीख के बाद साफ होगी जब नामांकन वापसी का समय खत्म हो जाएगा. फिलहाल यूपी की जिन दस सीटे पर तीसरे चरण में मतदान होने हैं उनके लिए अभी 182 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
7 मई को डाले जाएंगे वोट आपको बता दें कि, तीसरे चरण का नामांकन 12 अप्रैल को शुरू हुआ था और नामांकन की आखिरी तारीख कल 19 अप्रैल को थी. नामांकन की जांच करने की तिथि आज 20 अप्रैल को है. वहीं नामांकन की वापसी की तारीख 22 अप्रैल है और इन 10 सीटों पर 7 मई को मतदान होने हैं जिसका नतीजा 4 जून को आएगा. यूपी की आठ लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटर्स ने अपना प्रतिनिधि सुरक्षित कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: गोरखपुर में फुटपाथ पर सोई मासूम से रेप, बच्ची की हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार